ETV Bharat / city

एसीबी के काम को अब और भी ज्यादा मजबूत और हाईटेक किया जाएगाः सीएम गहलोत

author img

By

Published : Nov 20, 2019, 5:34 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को एसीबी मुख्यालय में अधिकारियों की एक रिव्यू बैठक ली. उन्होंने कहा कि राजस्थान एसीबी काफी अच्छा काम कर रही है. एसीबी के काम को अब और भी ज्यादा मजबूत और हाईटेक किया जाएगा.

सीएम गहलोत एसीबी बैठक, CM Gehlot ACB meeting

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को एसीबी मुख्यालय पहुंच आला अधिकारियों की एक रिव्यू बैठक ली. बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान एसीबी काफी अच्छा काम कर रही है. एसीबी के काम को अब और भी ज्यादा मजबूत और हाईटेक किया जाएगा.

सीएम गहलोत ने एसीबी मुख्यालय में अधिकारियों की ली बैठक

सीएम गहलोत ने कहा कि अब एक नंबर के जरिए जनता को एसीबी से जोड़ा जाएगा, जिसके माध्यम से जनता अपनी शिकायतों को एसीबी के अधिकारियों तक पहुंचा सकेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा. गहलोत ने कहा कि रिश्वतखोरों को ट्रैप करने वाले एसीबी के अधिकारियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विभिन्न विभागों के जरिए ट्रैप करने वाले अधिकारियों को परेशान किया जाता है.

पढ़ें- CM बनने के बाद गहलोत पहली बार पहुंचे एसीबी मुख्यालय, लिए Review बैठक

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से नई व्यवस्था की जाएगी, ताकि ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देने वाले अधिकारियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े. उन्होंने कहा कि एसीबी छोटी और बड़ी मछली के साथ सामान कार्रवाई करेगी और इसके साथ एसीबी के संसाधनों की दिक्कतों को भी सरकार अपने स्तर पर पूरा करने का प्रयास करेगी. गहलोत ने कहा कि सीवीसी और सीवीओ सिस्टम को मजबूत करके एसीबी को पहले से और भी ज्यादा सशक्त बनाया जाएगा.

गहलोत ने कहा कि आय से अधिक संपत्ति के मामलों का सर्वे किया जाएगा और भ्रष्टाचार फैलाने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बैठक के दौरान वित्त विभाग की तरफ से 1 करोड़ 80 लाख रुपए के ट्रांसक्रिप्शन सॉफ्टवेयर की स्वीकृति भी एसीबी को दी गई है. इस सॉफ्टवेयर के मिलने के बाद सर्विलांस से होने वाली वार्ता खुद टाइप होगी और मैन पावर के साथ-साथ एसीबी का वक्त भी बचेगा.

Intro:जयपुर
एंकर- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज एसीबी मुख्यालय पहुंच आला अधिकारियों की एक रिव्यू बैठक ली और बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि राजस्थान एसीबी काफी अच्छा काम कर रही है। एसीबी के काम को अब और भी ज्यादा मजबूत और हाईटेक किया जाएगा। सीएम गहलोत ने कहा कि अब एक नंबर के जरिए जनता को एसीबी से जोड़ा जाएगा जिसके माध्यम से जनता अपनी शिकायतों को एसीबी के अधिकारियों तक पहुंचा सकेगी। इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि शिकायतकर्ता की पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।


Body:वीओ- सीएम गहलोत ने कहा कि रिश्वतखोरों को ट्रैप करने वाले एसीबी के अधिकारियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विभिन्न विभागों के जरिए ट्रैप करने वाले अधिकारियों को परेशान किया जाता है। सरकार द्वारा नई व्यवस्था की जाएगी ताकि ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देने वाले अधिकारियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। गहलोत ने कहा कि एसीबी छोटी और बड़ी मछली के साथ सामान कार्रवाई करेगी और इसके साथ एसीबी के संसाधनों की दिक्कतों को भी सरकार अपने स्तर पर पूरा करने का प्रयास करेगी। गहलोत ने कहा कि सीवीसी और सीवीओ सिस्टम को मजबूत करके एसीबी को पहले से और भी कहीं सशक्त बनाया जाएगा। आय से अधिक संपत्ति के मामलों का सर्वे किया जाएगा और भ्रष्टाचार फैलाने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान वित्त विभाग की तरफ से 1 करोड़ 80 लाख रुपए के ट्रांसक्रिप्शन सॉफ्टवेयर की स्वीकृति भी एसीबी को दी गई है। इस सॉफ्टवेयर के मिलने के बाद सर्विलांस से होने वाली वार्ता खुद टाइप होगी और मैन पावर के साथ-साथ एसीबी का वक्त भी बचेगा।

बाइट- अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री- राजस्थान


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.