ETV Bharat / city

राजस्थान ACB की टीम मानसेर से वापस लौटी...लिखित में मांगा गया जवाब

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 8:42 PM IST

राजस्थान कांग्रेस के बागी विधायक विश्वेंद्र सिंह और भंवरलाल शर्मा के बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट कंट्री क्लब और आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में रुके होने की खबर के बाद एसीबी की टीम पहुंची.

ACB team reached ITC Grand hotel
राजस्थान ACB की टीम मानसेर से वापस लौटी

नूंह: शुक्रवार को बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट कंट्री क्लब और आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में राजस्थान कांग्रेस के बागी विधायक विश्वेंद्र सिंह एवं भंवरलाल शर्मा के रुके होने की खबर के बाद एसीबी की टीम इन होटलों में दोनों विधायकों से सम्मन तामील कराने के लिए पहुंची. एसीबी की टीम डीएसपी अलवर सालेह मोहम्मद की अगुवाई में दोपहर करीब 1 बजे पहुंची.

राजस्थान एसीबी की टीम मानसेर से वापस लौटी

बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट कंट्री क्लब प्रबंधन ने एसीबी की टीम को होटल के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. लेकिन एसीबी की टीम ने होटल प्रबंधन से विधायकों के नहीं होने और अंदर जाने के लिए लिखित में मांगा. तकरीबन 1 घंटे तक टीम कंट्री क्लब के मुख्य द्वार पर खड़ी रही. जिसके बाद टीम को लिखित में दिया गया कि उनके यहां विश्वेंद्र सिंह एवं भंवर लाल शर्मा नाम के कोई विधायक नहीं रुके हुए हैं.

पढ़ें- गहलोत सरकार गिराने के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है : रघु शर्मा

बताया जा रहा है कि इससे पहले एंटी करप्शन ब्यूरो राजस्थान की टीम आईटीसी ग्रैंड भारत होटल पहुंची थी. जहां से भी उन्हें लिखित में जवाब मिला है कि उनके यहां ये विधायक नहीं हैं. बता दें कि दोनों विधायकों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने मुकदमा दर्ज किया हुआ है. जिसमें सम्मन देने के लिए टीम शुक्रवार को नूंह जिले के पाड़ा हसनपुर गांव की भूमि पर बने कंट्री क्लब और सराय गांव की भूमि पर बने आईटीसी ग्रैंड भारत होटल पहुंची थी. लेकिन जिस तरह एसओजी की टीम को अंदर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. ठीक उसी तरह एसीबी की टीम को भी होटल के अंदर प्रवेश नहीं मिला.

पढ़ें- 89 कांग्रेस और समर्थक विधायक पहुंचे जैसलमेर...माकपा के दोनों MLA बाड़ेबंदी से दूर

एसओजी की टीम तो करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद कई इसी माह होटल में चली गई थी. लेकिन एसीबी की टीम मुख्य द्वार से ही लिखित में जवाब मिलने के बाद वापस लौट गई. एसीबी की टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी सालेह मोहम्मद ने बताया कि होटल प्रबंधन की तरफ से लिखित में जवाब मिल चुका है कि उनके यहां भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह विधायक नहीं रुके हैं. अब मामले में आगामी क्या कार्रवाई की जाती है ये जांच अधिकारी तय करेंगे.

बता दें कि राजस्थान की सियासत में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. एसओजी और एसीबी की टीम विधायकों को जगह-जगह तलाश कर रही है. लेकिन अभी कोई खास कामयाबी इन टीमों को नहीं मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.