ETV Bharat / city

राजस्थान कॉलेज में नमाज विवाद, ABVP ने हनुमान चालीसा का पाठ कर मनाई बिरसा मुंडा की जयंती

author img

By

Published : Nov 15, 2021, 1:05 PM IST

राजस्थान कॉलेज (Rajasthan College) में नमाज को लेकर उठा विवाद फिलहाल थमता दिख नहीं रहा है. सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) ने राजस्थान कॉलेज में बिरसा मुंडा की जयंती मनाई और हनुमान चालीसा का पाठ किया.

Rajasthan college jaipur
Rajasthan college jaipur

जयपुर. राजस्थान कॉलेज में नमाज को लेकर उठा विवाद फिलहाल थमता दिख नहीं रहा है. सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजस्थान कॉलेज में बिरसा मुंडा की जयंती (Birsa Munda's birth anniversary) मनाई और हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हटाने का प्रयास किया. लेकिन बाद में पुष्पांजलि देने की अनुमति एबीवीपी कार्यकर्ताओं को दे दी गई.

यह भी पढ़ें - राजस्थान हाईकोर्ट ने विद्या संबल योजना पर लगाई रोक, अधिकारियों से किया जवाब तलब

नमाज पढ़ने पर कॉलेज प्रशासन ने रोका

दरअसल, राजस्थान कॉलेज में एक छात्र द्वारा नमाज पढ़ने और कॉलेज प्रशासन द्वारा उसे रोकने का एक वीडियो (Video) सामने आया था. इस पर एनएसयूआई (NSUI) ने उस शिक्षक को हटाने की मांग की और सोमवार को कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी. जबकि एबीवीपी ने कॉलेज में हनुमान चालीसा का पाठ करने का कार्यक्रम रखा था.

Rajasthan college jaipur

यह भी पढ़ें - राजस्थान कॉलेज, काॅमर्स, महारानी एवं महाराजा काॅलेज सहित विवि की गैर विवादित भूमि का नामान्तरण विश्वविद्यालय के नाम दर्ज होगा

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

राजस्थान कॉलेज में इकट्ठा हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और हनुमान चालीसा का पाठ करने बैठ गए. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया. लेकिन बाद में पुलिस की मौजूदगी में ही हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इधर, एनएसयूआई ने अंतिम समय मे राजस्थान कॉलेज में प्रस्तावित अपना प्रदर्शन रद्द कर दिया. हालांकि इसका कोई ठोस कारण नहीं बताया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.