ETV Bharat / city

राजस्थान विश्वविद्यालय: फीस वृद्धि के विरोध में ABVP ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Aug 29, 2020, 10:27 PM IST

राजस्थान विश्वविद्यालय में बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की मांग को लेकर एबीवीपी ने प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम आरयू कुलपति को ज्ञापन दिया. छात्रों ने कहा कि कोरोना काल में लोगों की आर्थिक स्थित खराब है, इसलिए छात्र फीस देने में असमर्थ हैं.

protest against fee hike, protests in RU
फीस वृद्धि के विरोध में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शनिवार को प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग की गई. दरअसल राजस्थान विश्वविद्यालय में सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत आने वाले कोर्स की फीस में वृद्धि की गई है. इसे वापस लेने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने ज्ञापन भी दिया, लेकिन इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. इसीलिए एबीवीपी की ओर से राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री के नाम कुलपति को ज्ञापन भी दिया गया.

फीस वृद्धि के विरोध में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

एबीवीपी के प्रदेश मंत्री हुश्यार मीणा ने छात्रों की फीस माफ करने की मांग की. उन्होंने कहा कि आम विद्यार्थी ग्रामीण परिवेश से आता है और ग्रामीण क्षेत्र से आने वाला विद्यार्थी फीस देने में असमर्थ है. लॉकडाउन में उद्योग धंधे बंद हो चुके हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में और भी ज्यादा आर्थिक स्थिति खराब है. इसलिए वे फीस देने में असमर्थ हैं.

पढ़ें- संयुक्त अभिभावक समिति की चेतावनी, राजस्थान बंद के बावजूद भी फीस माफ नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन

मीणा ने कहा कि लॉकडाउन में यदि विद्यार्थियों की फीस कम की जाती है तो उन्हें एक बहुत बड़ी राहत मिलेगी. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से फाइव ईयर्स कोर्स के लिए 1000 रुपये विद्यार्थियों से लिए जा रहे हैं और उनका एंट्रेंस एग्जाम भी नहीं हुआ. इसे लेकर हुश्यार मीणा ने कहा कि इसे लेकर ज्ञापन भी दिया जा चुका है. जब एंट्रेंस एग्जाम ही नहीं हो रहा है तो एक हजार रुपये किस बात के लिए जा रहे हैं. कुलपति ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस बारे में कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा और फीस कम की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.