ETV Bharat / city

Protest of ABVP : छात्र नेताओं ने कुलपति सचिवालय पर फहराया एबीवीपी का झंडा

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 8:27 PM IST

राजस्थान विश्वविद्यालय कुलपति को हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को एबीवीपी के छात्र नेताओं ने राजस्थान यूनिवर्सिटी कुलपति सचिवालय पर एबीवीपी का झंडा लहरा दिया. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर छात्रों को नीचे उतारा. एबीवीपी छात्र नेताओं का कहना है कि उनकी 11 सूत्री मांगों को लेकर वे लम्बे समय से आंदोलन कर रहे (ABVP protest in support of their demands) हैं. इनमें प्रमुख मांग महाराजा कॉलेज की जमीन अधिग्रहण को लेकर है.

ABVP protest in support of their demands, ABVP flag hoisted on Raj University
छात्र नेताओं ने कुलपति सचिवालय पर फहराया एबीवीपी का झंडा

जयपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से 11 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन किया गया. गुरुवार को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी छात्र नेताओं ने कुलपति सचिवालय पर एबीवीपी का झंडा फहरा (ABVP flag hoisted on Raj University) दिया.

एबीवीपी छात्र नेताओं ने राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल छात्र नेताओं का कहना है कि वे अपनी कुछ मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन कुलपति की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया है. छात्रों ने बताया कि उनकी 11 सूत्री मांगों में प्रमुख रूप से महाराजा कॉलेज की जमीन के अधिग्रहण को लेकर है. इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा. वहीं हाल ही में भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष की नियुक्ति पर भी छात्र नेताओं ने सवाल उठाए. छात्र नेताओं ने परीक्षा परिणामों में गड़बड़ियों का भी आरोप लगाया.

पढ़ें: Maharaja College Land acquisition: एमएलए अमीन कागजी के आश्वासन के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने खत्म की भूख हड़ताल

इस दौरान छात्रों ने जब विश्वविद्यालय के गेट से बाहर जाने की कोशिश की, तो पुलिस ने छात्रों को गेट के अंदर ही रोक दिया गया. जिसके बाद छात्र नेताओं ने रैली निकालकर कुलपति सचिवालय का घेराव किया. घेराव के दौरान कुछ छात्र कुलपति सचिवालय के पीछे वाले गेट का ताला तोड़ सचिवालय की छत पर पहुंच गए. उन्होंने छत पर एबीवीपी का झंडा फहरा दिया. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने बल प्रयोग कर छात्रों को नीचे उतार दिया. नीचे उतरने के बाद छात्रों ने करीब 1 घंटे तक कुलपति सचिवालय के बाहर धरना दिया. साथ ही चेतावनी दी की अगर जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.