ETV Bharat / city

Jaipur news: आप के प्रदेश प्रभारी कोविड हेल्थ सहायकों को समर्थन देने शहीद स्मारक पहुंचे, कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर साधा निशाना

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 9:29 PM IST

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने राज्य सरकार (Vinay Mishra target on Gehlot Governmentt) पर हमला बोलते हुए कहा होम मिनिस्ट्री जिसके पास हो, वो यदि धर्म की रक्षा नहीं कर सकता. यदि पूजा पाठ को लेकर भी धारा 144 लगानी पड़ रही है, तो ये सीधे तौर पर कानून व्यवस्था के निकम्मेपन को दिखाती है. विनय मिश्रा शनिवार को कोविड हेल्थ सहायकों को समर्थन देने शहीद स्मारक पहुंचे.

Vinay Mishra attack on Gehlot Government
आप के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने गहलोत सरकार पर हमला बोला

जयपुर. होम मिनिस्ट्री जिसके पास हो, वो यदि धर्म की रक्षा नहीं कर सकता, यदि पूजा पाठ को लेकर भी धारा 144 लगानी पड़ रही है, तो ये सीधे तौर पर कानून व्यवस्था के निकम्मेपन को दिखाती है. यह कहना है आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा का. शनिवार को कोविड हेल्थ सहायकों को समर्थन देने शहीद स्मारक पहुंचे विनय मिश्रा (vinay mishra reached Shahid memorial) ने प्रदेश में बढ़ रहे क्राइम पर सवाल उठाते हुए राज्य सरकार से कुंभकरणी नींद से जागने की अपील की. साथ ही कहा कि राजस्थान के लोगों ने जिस काम के लिए कांग्रेस को चुना है, वो काम कीजिए. भ्रष्टाचार छोड़िए, बेटे पर ध्यान कम दीजिए, राजस्थान की जनता पर ध्यान ज्यादा दीजिए. उन्होंने कोविड हेल्थ सहायकों को एएनएम के रिक्त पदों पर भर्ती करने की मांग की.

पहले दिन से कोविड हेल्थ सहायकों को समर्थन दे रही आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा पार्टी उनके साथ है. उन्होंने कहा कि जब सारा देश लॉकडाउन में घर बैठा था. जब कोई घर से निकलने के लिए तैयार नहीं था, तब कोविड हेल्थ सहायकों की सेवाएं ली. जब डॉक्टर डरे हुए थे, तब इन हेल्थ सहायकों ने गांव-गांव जाकर लोगों के वैक्सीन लगाई. फिर इन्हें अचानक हटा दिया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि क्या कोविड वॉरियर्स का यही हश्र है.

आप के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने गहलोत सरकार पर हमला बोला.

पढ़ेंः कोविड स्वास्थ्य सहायक और डॉक्टर के लिए अच्छी खबर: सीएम गहलोत ने दिए बकाया भुगतान जारी करने और समस्या के समाधान के निर्देश

आज एएनएम में 18 हज़ार वैकेंसी रिक्त है, तो इन लोगों को भर्ती क्यों नहीं किया जा सकता?. ये वही लोग हैं जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते हुए पहले ही टेस्ट क्लियर कर लिया था. उन्होंने सरकार से मांग की कि 9 दिन से संघर्ष कर रहे हैं हेल्थ सहायकों को नौकरी दें. जिनका पिछले 6 महीन से वेतन रोक रखा है, उन्हें वेतन दिया जाए. साथ ही राजस्थान सरकार से ठेकेदारी प्रथा बंद करके इन वर्कर्स को मिनिमम वेजेस के अनुसार सैलरी देने की मांग की. इससे पहले विनय मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए प्रदेश में पार्टी की मेंबरशिप को लेकर भी चर्चा की. बता दें कि पंजाब में जीत दर्ज करने के बाद अब आम आदमी पार्टी का फोकस राजस्थान में पैर जमाने पर है.

Last Updated : Apr 9, 2022, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.