ETV Bharat / city

एयरफोर्स में सलेक्शन होने की खुशियां मातम में बदली, झूठे मुकदमे से अवसाद में आकर युवक ने की आत्महत्या

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 10:47 AM IST

एयर फोर्स (Indian Air Force) में सलेक्ट हुए एक युवक ने अवसाद में आकर आत्महत्या (Suicide In Depression) कर ली. सिलेक्शन के बाद आत्महत्या की वजह पारिवारिक विवाद (Family Dispute) बताया जा रहा है. अब उसकी मां ने अपने रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया (Case Registered) है.

Suicide
एयरफोर्स में सलेक्शन के बाद अवसाद में आ आत्महत्या

जयपुर: राजधानी (Jaipur) के भट्टाबस्ती (Bhatta basti) थाना इलाके का ये मामला है. आरोप है कि मृतक के खिलाफ उसकी बुआ ने झूठा केस दर्ज कराया. इससे वो दुखी था और अवसाद (Suicide In Depression) में था. उसे अपना करियर तबाह होने का डर था. ये डर इतना हावी हुआ कि आखिरकार उसने मौत को गले लगा लिया.

ये भी पढ़ें- धौलपुर: मातम में बदली खुशी, मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे परिवार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त... 3 की मौत, 12 घायल

मृतक की मां ने अपनी ननद और उसके परिवार के तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि मृतक की मां नीता माथुर का अपनी ननद अनीता और उसके पति भुवनेश्वर कुमार के साथ पैतृक संपत्ति (Property Dispute) को लेकर एक विवाद चल रहा है. जिसे लेकर कोर्ट में सिविल दावा कर रखा है.

नीता के ससुर की मौत से पहले ननद अनीता अपने पति के साथ यूएसए (USA) से भारत आई और जालसाजी (Fraud) पूर्वक वसीयत बनवा ली. पीड़ित के अनुसार ससुर के देहांत के बाद वसीयत के आधार पर बैंक लॉकर में रखे उसके गहने भी ननद ने हड़प लिए और मकान को हड़पने के लिए सिविल दावा कर दिया.

नीता और उसके परिवार को मकान से बेदखल करने के लिए ननद-ननदोई ने पुलिस में नीता और उसके पति के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज करवाईं. इसी दौरान नीता के बेटे यश माथुर का एयरफोर्स में सलेक्शन हो गया. जब यश माथुर के एयरफोर्स में सलेक्ट होने की जानकारी ननद और उसके पति को चली तो उन्होंने यश का करियर खराब करने की नीयत से उसके खिलाफ पुलिस में एक झूठी शिकायत दर्ज करवा दी.

यश का पुलिस वेरिफिकेशन होना अभी बाकी था. उसे डर था कि झूठा केस उसके करियर को तबाह कर देगा. जिसे लेकर वो अवसाद में चला गया. हालांकि उसके अन्य परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व आस पड़ोस के लोगों ने उसे समझाया और तनाव न लेने की सलाह दी.

आरोप है कि इस दौरान भी यश को उसके फूफा और फूफा के बेटे मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज भेज कर उसका करियर तबाह करने की धमकी देने लगे. जिसके चलते 10 अक्टूबर की शाम को यश ने आत्महत्या कर ली (Suicide In Depression).

जिसके बाद मृतक की मां ने अपनी ननद अनीता, उसके पति भुवनेश्वर और दो बेटों के खिलाफ मृतक को प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने (Abetment To Suicide) का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.