ETV Bharat / city

जयपुरः युवक की चाकू घोंप कर निर्मम हत्या, ताशपत्ती के दौरान दोस्तों ने ही उतारा मौत के घाट

author img

By

Published : Jun 27, 2020, 3:10 AM IST

Knife murder case in Rajasthan,  Friends murdered a young man
युवक की चाकू घोंप कर निर्मम हत्या

राजधानी जयपुर में शुक्रवार को एक युवक की चाकू घोंप कर निर्मम हत्या कर दी. बता दें कि ताशपत्ती खेलने के दौरान युवक को दोस्तों ने ही मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर रात एक युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. ताश खेलते समय हुई मामूली कहासुनी के बाद युवक अशफाक को उसके दोस्तों ने ही चाकुओं से हमला कर दिया. मामले मे पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन 2 लोग वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

युवक की चाकू घोंप कर निर्मम हत्या

ब्रह्मपुरी थाना इलाके के फकीरो की डूंगरी में हुई चाकूबाजी की वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ताशपत्ती खेलते समय कुछ युवकों में पहले झगड़ा हो गया, लेकिन देखते ही देखते बात चाकूबाजी पर आ गई. उसी में से एक अशफाक नाम के युवक पर ताबड़तोड़ चाकुओं से अन्य युवकों ने हमला कर दिया. चाकू लगने से गंभीर घायल अशफाक को लहुलुहान हालात में सवाईमान सिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- बीकानेर में दुकान पर बैठे युवक की धारदार हथियार से हत्या

वहीं, चाकूबाजी की वारदात के बाद मौके पर तनाव बढ़ गया, लेकिन पुलिस महकमे ने ऐहतिहात के तौर पर अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया. वारदात के बाद एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता भी मौके पर पहुंचे. सुमित गुप्ता ने बताया कि मृतक की बहन ने 3 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सायर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य दो आरोपी मुन्ना और आबिद अभी फरार हैं.

पुलिस के अनुसार अशफाक अपने घर के बाहर चौकी पर अपने अन्य दोस्त सायर, मुन्ना और आबादी के साथ ताशपत्ती खेल रहे थे. तभी अचानक चारों में पैसे की लेनदेन की बात को लेकर हंगामा हो गया. हंगामा इतना बढ़ा कि अशफाक के साथियों ने ही उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उसे लहुलुहान कर फरार हो गए. वहीं पुलिस ने सायर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में 2 आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.