ETV Bharat / city

दिल्ली की 'बार गर्ल' ने जयपुर के होटल में गले में फंदा डाल, हाथों की नसें काटी...Video बनाकर प्रेमी को भेजा

author img

By

Published : Mar 26, 2019, 9:44 AM IST

दिल्ली निवासी प्रीति उर्फ मिराज खातून 21 जनवारी की रात जयपुर आई थी. संसार चंद्र रोड स्थित होटल में ठहरी थी. दो दिन तक मिराज होटल के कमरे से बाहर नहीं निकली और उसे खाना भी कमरे में ही खाया.

फाइल फोटो, मृतक युवती

जयपुर.दिल्ली निवासी प्रिति उर्फ मिराज खातून 21 जनवारी की रात जयपुर आई थी. संसार चंद्र रोड स्थित होटल में ठहरी थी. दो दिन तक मिराज होटल के कमरे से बाहर नहीं निकली और उसे खाना भी कमरे में ही खाया.
मिराज की लाश होटल के कमरे में फंदे पर झूलती हुई मिली. पुलिस के मुताबिक युवती ने पहले अपने दोनों हाथों की नशे ब्लेड से काटी थी. इस दौरान उसने लहूलुहान हालत में खुद का वीडियो बनाकर दुबई में रहने वाले अपने प्रेमी को भी भेजा था. पुलिस के मुताबिक मरने से पहले मिराज ने अंतिम बार बातचीत भी प्रेमी से की थी.

पुलिस के मुताबिक जानकारी मिली थी की जालूपुरा थाना इलाके स्थित होटल के कमरे में दिल्ली निवासी बार गर्ल ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती मिराज का मोबाइल जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मिराज मुंबई में बार गर्ल का काम करती थी, पिछले चार साल से वह दिल्ली में एक अन्य प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी.

राजस्थान में राहुल गांधी आज करेंगे चुनावी शंखनाद, श्रीगंगानगर और बूंदी में जनसभा...देखें पूरा कार्यक्रम

एडिशनल डीसीपी धमेंद्र सागर ने बताया कि दिल्ली निवासी प्रिति उर्फ मिराज खातून 21 जनवारी की रात जयपुर आई थी. संसार चंद्र रोड स्थित होटल में ठहरी थी. दो दिन तक मिराज होटल के कमरे से बाहर नहीं निकली. उसने खाना भी कमरे में ही खाया था.

कमरे में चूहा मारने के दवा की पुडिया मिली:
सोमवार सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर होटल प्रबंधक ने जालूपुरा थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दूसरी चाबी से दरवाजा खुलवाया तो मिराज पंखे पर फंदे से झूलती मिली. कमरे में चूहा मारने के दवा की पुडिया भी मिली है. पुलिस का मानना है कि चूहा मारने की दवा मिराज आत्महत्या करने के लिए ही अपने साथ लेकर आई थी.

चार साल के बच्चे की मां थी मिराज:
घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है साथ ही कहना की मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है. बताया जा रहा है कि मिराज के चार साल का एक लड़का है. वहीं पुलिस का कहना है कि मिराज ने जयपुर में आकर आत्महत्या क्यों की और दुबई में अंतिम बार बात करने वाले व्यक्ति से उसका क्या रिश्ता था, इन बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

Intro:Body:

दिल्ली की युवती ने जयपुर में खुदकुशी की..


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.