ETV Bharat / city

राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में NSS के 8 कार्यक्रम अधिकारी, 13 स्वयंसेवकों और चार संस्थाओं का सम्मान

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 6:54 PM IST

शिक्षा संकुल स्थित राजस्थान संगीत संस्थान में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 13 स्वयंसेवकों, आठ कार्यक्रम अधिकारी और चार संस्थाओं को सम्मानित किया गया. उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Honored at state level honor ceremony, rajasthan latest hindi news
राज्य स्तरीय सम्मान समारोह...

जयपुर. राष्ट्रीय सेवा योजना का राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को शिक्षा संकुल स्थित राजस्थान संगीत संस्थान में हुआ. इस समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी थे. इस दौरान उच्च शिक्षा सचिव शुचि शर्मा, कॉलेज शिक्षा के आयुक्त संदेश नायक भी मौजूद रहे. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोरोना काल में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की और सम्मानित होने वाली संस्थाओं, कार्यक्रम अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

राष्ट्रीय सेवा योजना का राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को शिक्षा संकुल स्थित राजस्थान संगीत संस्थान में हुआ...

राजस्थान संगीत संस्था की प्राचार्य स्निग्धा शर्मा ने बताया कि कानोरिया कॉलेज मुकुंदगढ़, सेंट विलफ्रेंड कॉलेज जयपुर, राजकीय कन्या कॉलेज कोटा और चूरू बालिका महाविद्यालय को संस्था की श्रेणी में राज्य स्तरीय सम्मान दिया गया है. वहीं, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरोज मीणा, रजनीश कुमार जैन, डॉ. रितु मेहरा, डॉ. निशा गोयल, डॉ. रोजी शाह, डॉ. सुशील कुमार त्यागी, डॉ. कमोद सिंह मीणा और अनामिका वर्मा को राज्यस्तरीय सम्मान मिला है.

पढ़ें: राजस्थान के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का हुआ अंतिम प्रकाशन...7 लाख युवाओं ने जुड़वाया नाम

स्वयंसेवक कमल कुमार साहू, मनीष बैरवा, चेल्सी खंडेलवाल, अनिकेत जैन, गुंजन पाराशर, ज्योति सिंह, ममता कुमावत, चेतना गुप्ता, दीपक चारण, राकेश सैन, रिचिका जांगिड़, सुनीता मीणा और अक्षय कुमार मौर्य को भी राज्य स्तरीय सम्मान दिया गया है. इसके साथ ही गणतंत्र दिवस परेड कैम्प में शामिल स्वयंसेवकों, अंतरराष्ट्रीय युवा एक्सचेंज कार्यक्रम में शामिल स्वयंसेवकों, एनएसएस का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त स्वयंसेवकों, आरडी परेड में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों और राष्ट्रीय पुरस्कार के प्रतिभागियों को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.