जयपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे के दिल्ली मंडल के निजामुद्दीन पलवल रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे यातायात भी प्रभावित रहेगा.
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेलवे प्रशासन की ओर से 6 रेल सेवाओं को रद्द किया गया है, वहीं एक रेलसेवा का मार्ग परिवर्तित किया गया है. रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
- गाड़ी संख्या 12963 निजामुद्दीन- उदयपुर रेलसेवा 25 फरवरी, 26 फरवरी और 28 फरवरी को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12964 उदयपुर- निजामुद्दीन रेलसेवा 24 फरवरी, 25 फरवरी, 27 फरवरी, 28 फरवरी और 29 फरवरी को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12486 श्रीगंगानगर -नांदेड रेलसेवा 25 फरवरी को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12485 नांदेड़-श्रीगंगानगर रेल सेवा 27 फरवरी को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 13008 श्रीगंगानगर-हावड़ा रेल सेवा 29 फरवरी, 1 मार्च और 2 मार्च को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर रेल सेवा 27 फरवरी, 28 फरवरी और 29 फरवरी को रद्द रहेगी.
इसकी मार्ग परिवर्तित
गाड़ी संख्या 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस 28 फरवरी और 29 फरवरी को परिवर्तित मार्ग तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा जंक्शन से होकर संचालित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- मौसम Update : सूरज के तेवर के आगे सर्दी होने लगी काफूर, रात में भी बढ़ा पारा
वहीं कई मार्गो पर रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसके साथ ही कई ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी भी की गई है, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके.