ETV Bharat / city

टोक्यो पैरालंपिक : राजस्थान के 6 खिलाड़ी पैरालंपिक में दिखाएंगे दम...देश के लिए पदक का वादा

author img

By

Published : Aug 20, 2021, 7:39 PM IST

Tokyo Para Olympics,  para players from Rajasthan,  javelin,  badminton
टोक्यो पैरालंपिक में राजस्थान के खिलाड़ी

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Para Olympics) 24 अगस्त से 5 सितंबर तक आयोजित होगा. इसमें राजस्थान के खिलाड़ी भी भारतीय दल का हिस्सा होंगे. राजस्थान के खिलाड़ियों ने पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. राजस्थान से जेवेलियन (Javelin), बैडमिंटन (badminton), तीरंदाजी (archery) और शूटिंग (Shooting) से जुड़े खिलाड़ी अपनी तैयारियों में जुटे हैं.

जयपुर. टोक्यो पैरा ओलंपिक में राजस्थान के देवेंद्र झाझड़िया (Devendra Jhajharia), सुंदर गुर्जर (Sundar Gurjar), संदीप चौधरी (Sandeep Chaudhary) जेवलिन थ्रो (javelin throw) में अपने जलवे दिखाएंगे. इसके अलावा कृष्णा नागर (Krishna Nagar) बैडमिंटन (Badminton) में, अवनी लेखरा (Avani Lekhra) शूटिंग (Shooting) में और श्याम सुंदर (Shyam Sunder) तीरंदाजी (archery) में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. राजस्थान के ये खिलाड़ी टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Para Olympics) में भारतीय दल का हिस्सा हैं.

इन खिलाड़ियों में देवेंद्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहले भी पैरालंपिक में दो गोल्ड मेडल देश को दिलाए हैं. प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने भी इन खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा है कि राजस्थान के यह सभी खिलाड़ी देश के लिए जरूर मेडल जीतेंगे. क्योंकि अपने टैलेंट के दम पर ही इन्होंने टोक्यो पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. ऐसे में पूरे देश के लोगों की शुभकामनाएं इन खिलाड़ियों के साथ हैं.

खेल मंत्री अशोक चांदना ने दी पैरा खिलाड़ियों को बधाई, खिलाड़ियों को जीत का भरोसा

देवेंद्र झाझड़िया : जेवलिन थ्रो

राजस्थान के पैरा एथलीट देवेंद्र ने टोक्यो पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक का टिकट जेवलिन थ्रो के अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर हासिल किया है. देवेंद्र इससे पहले भी देश के लिए पैरालंपिक में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.

Tokyo Para Olympics,  para players from Rajasthan,  javelin,  badminton
देवेंद्र झाझड़िया : जेवलिन थ्रो

वे अब तीसरे स्वर्ण पदक (gold medal) के लिए पसीना बहा रहे हैं. देवेंद्र ने वर्ष 2004 पैरालंपिक एथेंस (Athens Paralympic) में जेवलिन थ्रो में पहला स्वर्ण पदक जीता था. वर्ष 2016 रियो डी जेनेरियो (Rio de Janeiro Paralympic) में आयोजित ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक में उन्होंने दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया. उन्हें खेल रत्न पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड (Arjuna Award) से भी नवाजा जा चुका है.

सुंदर गुर्जर : जेवलिन थ्रो

राजस्थान के पैरालंपिक खिलाड़ी सुंदर गुर्जर ने भी टोक्यो पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. वर्ष 2016 में एक हादसे के दौरान सुंदर ने अपना एक हाथ गंवा दिया था. लेकिन अपनी इसी कमजोरी को उन्होंने ताकत बनाया और टोक्यो पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया.

Tokyo Para Olympics,  para players from Rajasthan,  javelin,  badminton
सुंदर गुर्जर : जेवलिन थ्रो

सुंदर ने लंदन में आयोजित हुए ऑफ वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Of World Para Athletics Championships London) में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था. साथ ही नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था. इसके अलावा वर्ष 2018 में एशियन गेम्स (asian games) में सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडल भी वे अपने नाम कर चुके हैं. उन्हें अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है.

अवनी लेखरा : शूटर

जयपुर की उभरती हुई शूटर अवनी ने भी इस बार टोक्यो पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. वर्ष 2012 में हुए एक एक्सीडेंट के बाद अवनी व्हील चेयर पर आ गईं, इसके बाद अवनी ने शूटिंग को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया.

Tokyo Para Olympics,  para players from Rajasthan,  javelin,  badminton
अवनी लेखरा : शूटर

कोविड-19 संक्रमण के चलते बीते कुछ समय से अवनी अपने घर पर ही अभ्यास कर रही हैं. पैरालंपिक में गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन करना उनका सपना है. विश्व पैरा खेल निशानेबाजी विश्व कप (world para sport shooting world cup) में अवनी ने रजत पदक जीतकर इतिहास रचा था.

पढ़ें- गोल्ड पर जेवलिन थ्रो का यकीन : टोक्यो पैरा ओलंपिक के लिए 24 को रवाना होंगे देवेंद्र झाझड़िया...तीसरे गोल्ड का विश्वास

कृष्णा नागर : बैडमिंटन

दुनिया के नंबर दो पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नगर ने टोक्यो पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. 21 वर्षीय नागर ने बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में देश के लिए दो स्वर्ण पदक जीते और टोक्यो पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया. कृष्णा का लक्ष्य टोक्यो पैरालंपिक में देश के लिए मेडल जीतना है. फिलहाल वे राजस्थान से बाहर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं.

श्याम सुंदर : तीरंदाज

बीकानेर शहर के रहने वाले श्याम सुंदर राजस्थान के पहले पैरा तीरंदाज है. श्याम सुंदर के कोच अनिल जोशी ने बताया कि श्याम सुंदर एक साधारण परिवार से हैं. अपनी आजीविका चलाने के लिए कई बार श्याम सुंदर अपने पिता के साथ ठेले पर सब्जियां बेचा करते थे. श्याम सुंदर को तीरंदाजी का काफी शौक था, ऐसे में कोच अनिल जोशी ने उनकी प्रतिभा देखी और उन्हें तीरंदाजी के गुर सिखाए.

Tokyo Para Olympics,  para players from Rajasthan,  javelin,  badminton
श्याम सुंदर : तीरंदाज

खास बात यह भी है कि राजस्थान के इस युवा तीरंदाज ने ही सबसे पहले पैरालंपिक टूर्नामेंट के लिए टिकट कटवाया था. नीदरलैंड में आयोजित पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप (Para World Championship Netherlands) में उन्होंने 9वी रैंक हासिल की और जकार्ता में आयोजित एशियन गेम्स (asian games jakarta) और दुबई में आयोजित फाजा इंटरनेशनल टूर्नामेंट (Faza International Tournament Dubai) में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस समय श्याम सुंदर हरियाणा में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं.

Tokyo Para Olympics,  para players from Rajasthan,  javelin,  badminton
संदीप चौधरी : जेवलिन थ्रो

संदीप चौधरी : जेवलिन थ्रो

राजस्थान के एथलीट (Athletes from Rajasthan) संदीप चौधरी ने भी टोक्यो पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. एशियाई पैरा खेलों (Asian Para Games) में स्वर्ण पदक जीतकर संदीप चौधरी ने पैरा ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. संदीप राजस्थान के झुंझुनू जिले के रहने वाले हैं. वे दुबई में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Para Athletics Championships Dubai) में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.