ETV Bharat / city

शिक्षा विभाग के 52 शिक्षकों, संस्कृत शिक्षा के 22 और तकनीकी शिक्षा के 10 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 2:17 PM IST

जयपुर में राजकीय सिंधी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में मुख्य अतिथि जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा रहे.

teachers honored,jaipur news
शिक्षा विभाग के शिक्षकों को किया गया सम्मानित

जयपुर. राजकीय सिंधी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में मुख्य अतिथि जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने कहा कि समाज में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है, बिना गुरु के ज्ञान अधूरा है. इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया. जिसके अंतर्गत शिक्षा विभाग के 52 शिक्षकों, संस्कृत शिक्षा के 22 और तकनीकी शिक्षा (आईटीआई) के 10 शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिए गए.

यह भी पढ़े: Bird Flu की दस्तक! अलवर के बहरोड़ में 31 कौओं की मौत, ग्रामीणों को मिली हिदायत

कार्यक्रम के दौरान संभागीय आयुक्त ने गुरु की महिमा बताते हुए कहा कि प्रत्येक शिक्षक को मूर्तिकार के रूप में कार्य करने की आवश्यकता है ताकि प्रत्येक विद्यार्थी के अंदर छिपी प्रतिभा को तराश कर उसे योग्य और जिम्मेदार नागरिक बना सके. इसके लिए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना आवश्यक है. डॉ. शर्मा ने जिन शिक्षकों को सम्मानित किया है उनसे और अच्छा कार्य करने का आह्वान किया ताकि अन्य शिक्षकों को प्रेरणा मिल सके.

यह भी पढ़े: सम्मन तामील करवाने जा रहे कांस्टेबल को बेकाबू टेंपो ने कुचला, एक महीने पहले हुई थी शादी

शिक्षा के क्षेत्र में राज्य स्तर पर किए जा रहे मूल्यांकन में प्रथम 10 जिलों में जयपुर संभाग के चार जिलों को स्थान प्राप्त होने पर शिक्षकों के कार्य की प्रशंसा की. कार्यक्रम के दौरान डॉ. शर्मा ने आईटीआई के शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि देश की प्रगति में कौशल विकास का बहुत अधिक महत्वपूर्ण योगदान है. हमें और अधिक प्रयास करके प्रशिक्षणार्थी को रोजगार परक बनाना चाहिए ताकि वह स्वयं आत्मनिर्भर बन सकें और अन्य को भी रोजगार प्रदान कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.