ETV Bharat / city

Crime in Jaipur : अपने कांस्टेबल भाई से 50 हजार रुपये लेकर थाने से निकले युवक से कार सवार बदमाशों ने की लूट

author img

By

Published : Mar 6, 2022, 3:31 PM IST

Pratap Nagar Police Station in Jaipur
जयपुर में युवक से 50 हजार की लूट

जयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र से लूट का मामला (Jaipur Loot Case) सामने आया है. युवक अपने कांस्टेबल भाई से 50 हजार रुपये लेकर थाने से निकला, जिसके साथ रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को आंजाम दिया.

जयपुर. राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में कार सवार बदमाशों के एक युवक की बाइक के आगे कार लगाकर उसे रोकने और मारपीट कर 50 हजार रुपये लूटकर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में तिरुपति बालाजी नगर निवासी 27 वर्षीय सीताराम मीणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल अभय सिंह ने बताया कि सीताराम मालपुरा गेट थाने में कार्यरत कांस्टेबल रामचंद्र मीणा का छोटा भाई है. सीताराम शनिवार देर रात मालपुरा गेट थाने से रामचंद्र के पास से 50 हजार रुपये लेकर अपने घर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में घोड़ा सर्किल के पास (50 thousand robbed from youth in Jaipur) काले शीशे वाली स्विफ्ट डिजायर गाड़ी उसकी बाइक के आगे आकर रुकी.

इसके बाद कार में से चार बदमाश नीचे उतरे, जिन्होंने सीताराम के साथ मारपीट करना (Crime in Jaipur) शुरू कर दिया और 50 हजार रुपये लूट कर कार में बैठ मौके से फरार हो गए. बदमाशों में से 2 लोगों की पहचान बाबू उर्फ अभिषेक और पूरण मीणा के रूप में हुई है. वारदात में शामिल अन्य दो बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का काम किया जा रहा है. साथ ही वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश जिस दिशा में भागे हैं उस रास्ते पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

पढ़ें : जयपुर: ज्वेलर के घर से 97 लाख रुपए की कीमत का 2 किलो सोना चोरी, कारपेंटर पर चोरी का शक

यहां घर के बाहर खेल रहे 11 साल के मासूम के अपहरण का प्रयास : राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में स्थित पॉश कॉलोनी ऑफिसर्स कैंपस से नकाबपोश बदमाशों द्वारा घर के बाहर खेल रहे एक 11 वर्षीय मासूम के अपहरण का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में मासूम के पिता अभिषेक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल केसर देव ने बताया कि अभिषेक का बेटा देर रात अपने घर के बाहर खेल रहा था तभी तीन नकाबपोश बदमाश वहां पर आए.

जिन्होंने बच्चे के चेहरे को ढक दिया और उसे रस्सी से बांधने का प्रयास किया. इसी दौरान घर के बाहर एक कार आने पर बदमाश बच्चे को छोड़कर वहां से फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.