ETV Bharat / city

जयपुर में पहली बार 40वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन, खेल मंत्री अशोक चांदना ने किया शुभारंभ

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 8:35 PM IST

जयपुर के जगतपुरा शूटिंग रेंज पर 40वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी मेजबानी जयपुर को मिली है. वहीं, मंगलवार को प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

खेल मंत्री अशोक चांदना, Shooting Championship organized
जयपुर में पहली बार 40वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन

जयपुर. राजधानी के जगतपुरा शूटिंग रेंज पर 40वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. पहली बार इस तरह की शूटिंग प्रतियोगिता की मेजबानी जयपुर को मिली है. प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान राइफल एसोसिएशन की ओर से किया जा रहा है और प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने मंगलवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

जयपुर में पहली बार 40वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन

इस मौके पर खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि जयपुर में पहली बार इस तरह की शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित हो रही है जहां राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से आए खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं.

वही मंत्री ने कहा कि बीते कुछ समय से प्रदेश के शूटर्स ने देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी राजस्थान का नाम रोशन किया है. वहीं राजस्थान राइफल एसोसिएशन के सचिव शशांक कोरानी ने बताया कि पहली बार राजस्थान में नॉर्थ जोन से जुड़े टूर्नामेंट राजस्थान को मेजबानी के लिए मिली हैं. इससे पहले से शार्ट गन टूर्नामेंट ही राजस्थान में आयोजित होता था लेकिन इस बार अलग-अलग कैटेगरी के टूर्नामेंट भी आयोजित हो रहे हैं जिसमें अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं.

पढे़ं- बस और ट्रेलर में आमने-सामने से भिड़ंत, करीब 25 लोग घायल, 20 यात्री अजमेर रेफर

उन्होंने कहा कि जयपुर में प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है तो ऐसे में स्थानीय खिलाड़ियों को काफी सपोर्ट मिलेगा. इस मौके पर हाल ही में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.