ETV Bharat / city

स्पेशल: Lockdown में जयपुर का 4 हजार करोड़ का व्यापार प्रभावित, छोटे व्यापारियों पर गहराया संकट

author img

By

Published : May 4, 2020, 12:41 PM IST

1 महीने से ज्यादा समय से जारी लॉकडाउन ने जयपुर के व्यापार को पूरी तरह धराशाई कर दिया है. इस लॉकडाउन में सबसे बड़ा खामियाजा छोटे व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है. जिनके सामने अपनी दुकानों के किराए से लेकर, दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों को मेहनताना देने, बिजली-पानी के बिल, विभिन्न टैक्स चुकाने और घर को चलाने की चुनौती है.

लॉकडाउन में व्यापार प्रभावित, 4 हजार करोड़ का व्यापार प्रभावित, Business affected in lockdown, business worth 4 thousand crores affected
कोरोना में व्यापार बंदी

जयपुर. गुलाबी नगरी जयपुर एक पर्यटन नगरी है और प्रदेश की राजधानी भी है. यहां 40 लाख की आबादी में से डेढ़ लाख परिवारों का खर्चा छोटे व्यापार से चलता है, जो शहर के विभिन्न बाजारों में मौजूद हैं. ईटीवी भारत ने विभिन्न इलाकों के दुकानदारों से बात करते हुए, उनकी आर्थिक और मानसिक दशा समझने का प्रयास किया.

ईटीवी भारत ने पाया कि हर दुकानदार परेशान है. जिसकी रोज की कमाई 500 है वो भी और जिसकी कमाई 5 हजार है वो भी. सभी पर तालाबंदी भारी पड़ रही है. हर कोई बंदी के बाद की स्थितियों को लेकर चिंतित है. व्यापारियों के मन में एक ही सवाल है कि लॉकडाउन के बाद जीवन दोबारा पटरी पर लौटने में कितना समय लगेगा.

जयपुर का 4 हजार करोड़ का व्यापार प्रभावित

ये भी पढ़ें- स्पेशल: रमजान पर पड़ा लॉकडाउन का असर, कुछ यूं अलग होगा 'माह-ए-पाक'

शहर में इलेक्ट्रिक सामान का व्यापार करने वाले अरविंद का कहना है कि उन्हें अपनी दुकान का किराया भी देना है. दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों को मेहनताना भी देना है, बिजली के बिल भी चुकाने हैं और घर भी चलाना है. ऐसे में अब सरकार को जल्द बाजार को खोलने का कदम उठाना चाहिए.

वहीं, दुल्हन के लहंगों का व्यापार करने वाले मनीष ने बताया कि उनका तो पूरा सीजन ही निकल गया. जिस आखा तीज (अक्षय तृतीया) पर सबसे ज्यादा बिजनेस होता है. उस दौरान उन्हें घर में रहना पड़ा. शादियों के सीजन को देखते हुए जो स्टॉक किया था, वो सारा धरा का धरा रह गया. कुछ यही हालात मोबाइल शॉप चलाने वाले दिलीप और बुटीक चलाने वाली नीतू के हैं. जिनका व्यापार पूरी तरह ठप पड़ा है और सिर पर जिम्मेदारियों का भार है.

ये भी पढ़ें- स्पेशल: पर्यटन उद्योग पर Corona की मार, अब देसी पावणों पर फोकस करेगी सरकार

कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर लगाए गए लॉकडाउन से छोटी काशी के छोटे-छोटे दुकानदारों की दशा बिगड़ती जा रही है. ये वो पिलर हैं जिन्होंने अपने कंधों पर इस हेरिटेज सिटी को संभाल रखा है. लेकिन अब ऐसा समय है, जब इन्हें सहारे की जरूरत है.

राजधानी में व्यापार की स्थिति

  • जयपुर में 2 लाख 25 हजार दुकानदार
  • राजधानी में 500 से ज्यादा बाजार
  • लॉकडाउन से दुकानदारों को हो रहा नुकसान
  • करीब 4000 करोड़ का व्यापार प्रभावित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.