ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट से आज 33 फ्लाइटों का हुआ संचालन

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 8:38 PM IST

Jaipur Hindi News, Jaipur latest news
33 फ्लाइट का हुआ संचालन

कोरोना काल के अब हवाई सेवा दोबारा से पटरी पर आने लगी है. अब यात्रियों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. वहीं ट्रेनों में भी यात्री भार बढ़ने लगा है. लेकिन अब एविएशन सेक्टर के लिए भी उम्मीद की किरण जाग रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि जहां जयपुर एयरपोर्ट पर रोजाना 12 से अधिक फ्लाइट रद्द होने का सिलसिला बना हुआ था. वह अब धीरे-धीरे थमने लग गया है.

जयपुर. कोरोना काल के अब हवाई सेवा दोबारा से पटरी ओर आने लगी है. जयपुर एयरपोर्ट पर अब एविएशन सेक्टर के लिए भी उम्मीद की किरण जाग रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि जहां जयपुर एयरपोर्ट पर रोजाना 12 से अधिक फ्लाइट रद्द होने का सिलसिला बना हुआ था. वह अब धीरे-धीरे थमने लग गया है. जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 33 फ्लाइट भी संचालित हो रही है.

बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा 33 फ्लाइट का शेड्यूल दिया गया था. जिसके बाद जयपुर एयरपोर्ट से सभी 33 फ्लाइट संचालित हो रही है. ऐसा लॉकडाउन के बाद जयपुर एयरपोर्ट से पहली बार हुआ कि जब एक भी फ्लाइट रद्द नहीं रही है. वरना जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना पहले तो 12 तक फ्लाइट रद्द हो रही थी. अब धीरे-धीरे यह संख्या घटकर कम हो गई है.

पढ़ेंः जोधपुर एयरपोर्ट से हो रहा केवल 5 फलाइटों का संचालन...जानें वजह

सोमवार को इंडिगो की जयपुर एयरपोर्ट से सभी 16 फ्लाइट संचालित हुई. स्पाइसजेट की बात करें तो जयपुर एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की सभी 6 फ्लाइट संचालित हुई. एयर एशिया की 3 फ्लाइट, एयर इंडिया की 5 और गो-एयर की 3 फ्लाइट संचालित हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.