ETV Bharat / city

COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

author img

By

Published : May 31, 2021, 9:57 AM IST

राजस्थान में कोरोना कहर बरपा रहा है. विकट समय में ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और वेंटिलेर्टस की भारी आवश्यकता पड़ रही है. आमजन को अपने क्षेत्र में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है. आइए आपको बताते हैं, प्रदेश के सभी जिलों में कहां कितने ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स हैं खाली.

Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड
Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड

जयपुर. राजस्थान में रविवार को कोरोना संक्रमण के 2,298 नए मामले देखने को मिले हैं और बीते चौबीस घंटों में 66 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में कुल 8317 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9,38,460 पहुंच गया है. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव देश की संख्या घटकर 49,224 रह गई है.

Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड
Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड

इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं.

पढ़ें : Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 2298 नए मामले, 66 मरीजों की मौत

कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.

राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं...

प्रमुख शहरसामान्य बेडऑक्सीजन बेडआईसीयू बेडवेंटिलेटर्स
अजमेर3648491729
जयपुर28323008508187
जोधपुर56711963817
उदयपुर152968111631
बीकानेर6266623529
भरतपुर1713954117
कोटा51679015653

66 मरीजों की कोरोना से हुई मौत...

बीते 24 घंटों में प्रदेश में 66 मरीजों की मौत कोविड-19 संक्रमण से दर्ज की गई है जिसमें सबसे अधिक जयपुर में 14 मौत जोधपुर में 5, उदयपुर में 10, अजमेर में 4, अलवर में 3, बांसवाड़ा में 2, भरतपुर में 2, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 4, चितौड़गढ़ में 2, डूंगरपुर में 1, हनुमानगढ़ में 5, झुंझुनूं में 1, कोटा में 2, पाली में 2, राजसमंद में 3, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 2, सिरोही में 2 मरीज की मौत दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.