ETV Bharat / city

वन विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल: 228 कार्मिकों के किए तबादले, 22 रेंज अधिकारियों के प्रमोशन

author img

By

Published : Jun 25, 2022, 11:05 PM IST

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) डीएन पांडे के जारी आदेशों के अनुसार, राजस्थान के वन विभाग में 228 कार्मिकों के ट्रांसफर किए गए (228 forest employees transferred in Rajasthan) हैं. वहीं 22 रेंज अधिकारियों को प्रमोशन मिला है.

228 forest employees transferred in Rajasthan, 22 officers promoted to grade first
वन विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल: 228 कार्मिकों के किए तबादले, 22 रेंज अधिकारियों के प्रमोशन

जयपुर. राजस्थान वन विभाग में व्यापक स्तर पर तबादले किए गए हैं. शनिवार को वन विभाग में कुल 228 कार्मिकों के तबादले किए गए (Transfer in Forest department ) हैं, तो वहीं 22 रेंज अधिकारियों के प्रमोशन किए गए हैं. 22 द्वितीय ग्रेड रेंज अधिकारियों का ग्रेड फर्स्ट में प्रमोशन किया गया (22 forest officers promoted to grade first) है. 56 रेंज अधिकारी, 71 वनपाल और सहायक वनपाल, 56 वनरक्षक, 24 मंत्रालयिक कर्मचारी, 10 वाहन चालक और 11 वर्ग चार्ज कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं. इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) डीएन पांडे ने आदेश जारी किए हैं.

रेंज अधिकारियों के तबादले: सीताराम शर्मा को टोंक से जयपुर जेडीए, रवि माथुर को रेंज भिंडर उप वन संरक्षक उदयपुर से रेंज गोगुंदा उपवन संरक्षक उदयपुर, चंद्रजीत सिंह पवार को रेंज आंतरी उप वन संरक्षक डूंगरपुर, गिरीश कुमार को रेंज सागवाड़ा उप वन संरक्षक डूंगरपुर, अजीत कुमार मीणा को संपदा अधिकारी कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक जयपुर, हेमराज सिंह को रेंज झालावाड़ उपवन संरक्षक झालावाड़, विजय कुमार मीणा को रेंज उनियारा उपवन संरक्षक टोंक, जगदीश नारायण मीणा को रेंज लालसोट उपवन संरक्षक दोसा, रघुवीर मीणा को जू अधीक्षक कार्यालय उप वन संरक्षक वन्यजीव चिड़ियाघर जयपुर, सुभाष चंद शर्मा को रेंज तालछापर उप वन संरक्षक चूरु लगाया गया है.

पढ़ें: Rajya Sabha election impact: विधायकों की पसंद के अफसरों के हो रहे तबादले, डीओपी ने जारी की 12 आरएएस अफसरों की तबादला सूची

कपिल चौधरी, भूपेंद्र सिंह हाडा, जतन सिंह, प्रवेंद्र सिंह राजावत, जोधराज सिंह, जितेंद्र कुमार सेन, सुरेंद्र शर्मा, उमेश कुमार गुप्ता, अश्विनी पारीक, सूरजमल जाट, मनोहर सांडेरा, दीपक मालव, बलराम गोचर, फिरोज हुसैन, शंकर लाल सोनी, शांति लाल मेघवाल, मितेश कुमार शर्मा, हरीश चंद्र सिंह राजपूत, बबलू राम मीणा, केदार लाल गर्ग, दिनेश कुमार दांतोनिया, दिलीप सिंह गौड़, जितेंद्र कुमार जाट, सुरेंद्र पाल मीणा, संदीप लॉयल, तेज कुमार शर्मा, तेज सिंह राणावत, राजेंद्र सिंह जाखड़, हनुमाना राम, सुरेंद्र सिंह, भरत सिंह देवड़ा, करण सिंह राजावत, मुलकेश कुमार सालवान, नरेंद्र पाल सिंह बाकोलिया, हरेंद्र सिंह नाथावत, मनोज कुमार मीणा, लल्लू राम मीणा, प्रभाती लाल सैनी, दिलीप कुमार गुर्जर, विजेंद्र सिंह सिसोदिया, रमेश चंद्र मीणा, रतन लाल बेरवा, अनुराग भटनागर, विनोद कुमार, तरुण रावत, विजयपाल मीणा का तबादला किया गया है.

पढ़ें: Transfer Ban Removed : गहलोत सरकार ने तबादलों पर से रोक हटाई, पुरानी नीति से ही होंगे तबादले

वनपाल और सहायक वनपाल के तबादले: हेमेंद्र सिंह, रामनिवास मीणा, ओमप्रकाश रेबारी, योगेश कुमार सैनी, राकेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, महेश कुमार शर्मा, नारायण सिंह शक्तावत, जसवीर सिंह, विजयलक्ष्मी, लोकेश कुमार मेघवाल, नरेंद्र सिंह राजपूत, जोगेंद्र सिंह, रामचंद्र जाटव, नरेंद्र सिंह चौधरी, देवी लाल माली, पवन सिंह शेखावत, राकेश चौधरी, सतपाल, भगवान सहाय चौधरी, रण सिंह, राम नरेश मीणा, मानसिंह, रविंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, दीप चंद यादव, घनश्याम मीणा, विष्णु शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, शिवांक शर्मा, संजय मीणा, लेखराज गुर्जर, पवन कुमार मीणा, चंद्रभानु शर्मा, राजेश, विमल रेगर, दुर्गेश, अर्जुनलाल, संजय कुमार, श्याम सिंह, दीपक शर्मा, सुरेश गुर्जर, हरिपाल सिंह, हरिकिशन दायमा, बीरबल मीणा, रामप्रसाद शर्मा, राजीव विश्नोई, भरत मेघवाल, सुरेश चंद्र मिश्रा, नीलेन्द्र भदोरिया, रतनाराम मीणा योगेश कुमार सैनी, राकेश कुमार मीणा, राहुल वर्मा, हरि सिंह, विक्रम सिंह भाटी, जय सिंह, सुरेश सिंह चौधरी, जान मोहम्मद, सोहनलाल प्रजापत, राजाराम मीणा, फुरकान खान, राजू लाल बेरवा, दुर्गा लाल, माल मल रेगर, नरेश कुमार, रतिराम गुर्जर, हेमराज सांखला, झमकू, शकुंतला सैनी का एक जगह से दूसरी जगह पर तबादला किया गया है.

पढ़ें: Transfer policy : तबादले के लिए कर्मचारियों को नहीं पड़ेगा भटकना, गहलोत सरकार जून में लाने जा रही तबादला नीति

वनरक्षक (फॉरेस्ट गार्ड) के तबादले: दिनेश कुमार, लल्लू राम मीणा, जगदीश राम जाट, राजकुमार मीणा, हरविंदर कुमार, सुमन कलवानिया, महेंद्र प्रसाद गुर्जर, राम हरी मीणा, राहुल पटेल, रवि कुमार मीणा, हेमसिंह, कृष्णा कसौटा, राम कुमार जाट, भरत लाल गुर्जर, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, विकास कुमार मीणा, सुमित कुमार सैनी, रतिराम, केसर मीणा, गोवर्धन लाल मीणा, महेश कुमार गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, नरेंद्र सिंह चौधरी, प्रेम सिंह, विनोद, वेद प्रकाश, बाबूलाल शर्मा, भरत कुमार, गीता प्रजापत, बिजेंद्र बेरवा, पिंकू कुमार, संजय जोशी, शिवांक शर्मा, नरेश कुमार, गिरीश कुमार पुरोहित, छगनी कुमारी, देवाराम मेघवाल, सरला, सुमन, अशोक कुमार, विजय सिंह, दिनेश कुमार, चिमनी शर्मा, बिरदी चंद, मुकेश कुमार मीणा, विक्रम सिंह, जितेंद्र सिंह, राधेश्याम राव, रविंद्र सिंह शेखावत, लखन सिंह, माधो सिंह, किशन गोपाल, उदय सिंह, योगेश कुमार पुरोहित, प्रीति कुमारी का तबादला किया गया है.

पढ़ें: तबादला सूची में बड़ी गड़बड़ी: मृत और रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों का नाम शामिल

22 रेंज अधिकारियों को पदोन्नति: वन विभाग में 22 रेंज अधिकारी द्वितीय रेंज अधिकारी से प्रथम रेंज में पदोन्नत किए गए हैं. महेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद, महेश कुमार शर्मा, नरपत सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सोमेश्वर जावदा, भगवत सिंह, मोहम्मद हाफिज, जनेश्वर सिंह, मनोहर खान, जसराज पारीक, देवेंद्र सिंह, भैरू सिंह, जोगेंद्र सिंह शेखावत, जितेंद्र सिंह शेखावत, जयदीप सिंह, लाखन सिंह, मुकेश कुमार, सेवुलाल, राजेश मीणा और कृष्ण कुमार परमार को पदोन्नति दी गई है. सभी अधिकारियों को पदोन्नति के बाद पदस्थापन भी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.