ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर 27 में से 22 फ्लाइट ने भरी उड़ान

author img

By

Published : Sep 6, 2020, 11:00 AM IST

जयपुर एयरपोर्ट पर 7 सितंबर को इंडिगो की सभी 12 फ्लाइट संचालित हुई. वहीं, स्पाइसजेट की दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट रद्द रही. कोरोना के चलते विदेशों में फंसे प्रवासियों के लिए केंद्र सरकार की ओर से वंदे भारत मिशन चलाकर घर भी लाया जा रहा है.

jaipur airport news, जयपुर एयरपोर्ट की खबर
जयपुर एयरपोर्ट

जयपुर. देशभर में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस से बड़ा असर ट्रांसपोर्ट पर भी देखने को मिला है. हवाई मार्ग से लेकर रेल यातायात और सड़क मार्ग भी सामान्य नहीं हो पा रहा है. हालांकि हवाई मार्ग में कुछ प्रतिशत तक कि अब बढ़ोतरी देखने को मिली है.

बता दें कि 25 मई से जयपुर एयरपोर्ट पर दोबारा से डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू हुआ था. तब जयपुर एयरपोर्ट से 13 शहरों के लिए 20 फ्लाइट संचालित हो रही थी, लेकिन अब फ्लाइट संख्या में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है. रविवार को जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जयपुर एयरपोर्ट से 27 फ्लाइट का शेड्यूल जारी किया गया था, लेकिन इस 27 फ्लाइट के शेड्यूल में से जयपुर से मात्र 22 फ्लाइट ने ही उड़ान भरी और 5 फ्लाइट रद्द रही.

जयपुर एयरपोर्ट पर 27 में से 22 फ्लाइट ने भरी उड़ान

पढ़ेंः बूंदी: ACB की बड़ी कार्रवाई, 14 हजार की रिश्वत लेते लेडी सिंघम ट्रैप

इंडिगो की आज सभी 12 फ्लाइट संचालित हुई. स्पाइसजेट की सात में से 5 फ्लाइट संचालित हुई, एक एयर एशिया की, एक गो एयर की और एयर इंडिया की पांच में से 1 फ्लाइट संचालित हुई. एयर एशिया की हैदराबाद की फ्लाइट संचालित हो सकी. वहीं, स्पाइसजेट की बात की जाए तो स्पाइसजेट की दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट रविवार को रद्द रही. वहीं, एयर इंडिया की भी 2 फ्लाइट दिल्ली और आगरा की रद्द रही.

वंदे भारत मिशन के तहत भी आई 1 फ्लाइट

कोरोना के चलते विदेशों में फंसे प्रवासियों के लिए केंद्र सरकार की ओर से वन्दे भारत मिशन चलाकर घर भी लाया जा रहा है. बता दें कि रविवार को भी एक इंटरनेशनल चार्टर्ड इवेकुशन फ्लाइट का संचलान हुआ है. बता दें कि स्पाइस जेट की फ्लाइट SG-134 सुबह कुवैत सिटी से जयपुर पहुंची. वहीं, फ्लाइट के अंदर यात्रियों की बात करे तो इस चार्टर से कुल 150 से अधिक प्रवसियों को वापस राजस्थान भी लाया गया है. सारे यात्रियों के जयपुर पहुंचने पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.