ETV Bharat / city

RTGS के जरिए एक ही बैंक के 4 खातों से उड़ाए 20 लाख, बैंक की भूमिका संदिग्ध!

author img

By

Published : Jan 20, 2020, 10:39 PM IST

राजधानी में एक ही दिन में रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के जरिए एक बैंक के 4 खातों से चेक क्लोन कर 20 लाख रुपए उड़ाने का मामला सामने आया है. शातिर ठगों ने यूको बैंक के 4 खातों से यह रकम उड़ाई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जयपुर में लाखों की ठगी, Fraud of millions in Jaipur
RTGS के जरिए एक ही बैंक के 4 खातों से उड़ाए 20 लाख

जयपुर. राजधानी में एक ही दिन में एक बैंक के 4 खातों से चेक क्लोन कर 20 लाख रुपए उड़ाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शातिर ठगों ने यूको बैंक के 4 खातों से यह रकम उड़ाई है. हैरत की बात तो यह है कि सभी जगह ठगी का तरीका एक जैसा रहा और ठगी की रकम रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) के जरिए कोलकाता के खातों में ट्रांसफर की गई. वहीं, पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि ठगी की राशि फर्जी चेक के जरिए निकाली गई है. जिसके बाद बैंक कर्मचारी भी अब संदेह के घेरे में है.

RTGS के जरिए एक ही बैंक के 4 खातों से उड़ाए 20 लाख

एडिशनल पुलिस कमिश्नर, क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि 17 जनवरी को शहर के 4 थाना क्षेत्रों में ये ठगी की घटनाएं हुई है. जिसमें गांधीनगर ब्रांच के प्रबंधक राम सिंह ने रिपोर्ट दी है, जिसमें एक युवक ने खाताधारक अक्षय के खाते का फर्जी चेक बनाकर RTGS से 5 लाख 45 हजार 985 रुपए किसी राज मंडल के नाम के खाते में ट्रांसफर करवा लिए.

पढ़ें- अलवरः ATM को उखाड़ कर ले जा रहे थे चोर, बच्चे के शोर मचाने पर छोड़कर भागे

वहीं, दूसरी ठगी भी एमआई रोड स्थित यूको बैंक की है. जहां एक फर्जी व्यक्ति ने फर्जी चेक से धनराजी देवी के खाते से 4.75 लाख रुपए कोलकाता BOB के खाते में ट्रांसफर किए. तीसरी घटना अशोक नगर इलाके की ब्रांच की है, जहां ब्रांच मैनेजर शिवराज ने रिपोर्ट दी कि एक युवक ने एक खाता धारक अकाउंट का चेक लगा कर 4 लाख 95 हजार रुपए खाते से ट्रांसफर कर लिए.

वहीं, शातिर इसके बाद भी नहीं रुका और चांदपोल स्थित यूको बैंक से RTGS के लिए घनश्याम नाम के खाता धारक के अकाउंट से 5 लाख 65 हजार 780 रुपए तपेश मंडल नाम के खाते से ट्रांसफर कर दिए. जिसके बाद शाखा प्रबंधक ज्योति मीणा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Intro:यूको बैंक के 4 खातों से एक ही ठगी के तरीके से 17 जनवरी को RTGS से लाखों रुपये ट्रांसफर करने के चार अलग अलग मामले दर्ज हुए है. जिसमें बैंक के बिना अप्रूवल ही बड़ी रकम के चेक क्लियरेंस कर लिए जबकि चैक ही फर्जी थे.


Body:जयपुर. राजधानी में एक ही दिन में एक बैंक के चार खातों से चेक क्लोन कर 20 लाख रुपए उड़ाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शातिर ठगों ने यूको बैंक के 4 खातों से यह रकम उड़ाई है. हैरत की बात तो यह है कि सभी जगह ठगी का तरीका एक जैसा रहा और ठगी की रकम आरटीजीएस के जरिए कोलकाता के खातों में ट्रांसफर की गई. वही पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि ठगी की राशि फर्जी चैक के जरिए निकाली गई है. जिसके बाद बैंक कर्मचारी भी अब संदेह के घेरे में है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता के अनुसार 17 जनवरी को शहर के 4 थाना क्षेत्रों में ये ठगी की घटनाएं हुई है. जिसमें गाँधीनगर ब्रांच के प्रबंधक रामसिंह ने रिपोर्ट दी है, जिसमें एक युवक ने खाताधारक अक्षय के खाते का फर्जी चैक बनाकर RTGS से 5,45,985 रुपये किसी राज मंडल के नाम के खाते में ट्रांसफर करवा लिए. वही दूसरी भी एमआई रोड स्थित यूको बैंक की है. जहाँ एक फर्जी व्यक्ति ने फर्जी चेक से धनराजी देवी के खाते से 4.75 लाख रुपए कोलकाता BOB के खाते में ट्रांसफर किए. वही तीसरी घटना अशोक नगर इलाके की ब्रांच की है. जहां ब्रांच मैनेजर शिवराज ने रिपोर्ट दी कि एक युवक ने एक खाता धारक अकाउंट का चेक लगा कर 4,95000 रुपये खाते से ट्रांसफर कर लिए.

वही शातिर इसके बाद भी नहीं रुके और चांदपोल स्थित यूको बैंक से RTGS के लिए घनश्याम नाम के खाता धारक के अकाउंट से 5,65,780 रुपये तपेश मंडल नाम के खाते से ट्रांसफर कर दिए. जिसके बाद शाखा प्रबंधक ज्योति मीणा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. गौर करने वाली बात यह है कि जब तक खाता धारक और बैंक प्रशासन को पता चलता है उससे पहले ही ठगों ने यह पैसे दूसरे खातों में ट्रांसफर कर लिए. पूरे मामले में बैंक प्रबंधन की लापरवाही तो है ही, बैंक कर्मियों की मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता. जिसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

बाइट- अशोक गुप्ता, एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम, जयपुर


Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.