जयपुर. राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में शुक्रवार को हुए रमेश चंद गुर्जर हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इरशाद अली और करण नायक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रमेश चंद गुर्जर 14 अक्टूबर की रात को किसी काम से विश्वकर्मा रोड नंबर 17 स्थित भवानी टावर पर गया था. जहां पर किसी बात को लेकर उसकी इरशाद अली और उसके साथियों से कहासुनी हो गई. इसपर इरशाद अली और उसके साथियों ने रमेश चंद गुर्जर पर लाठी-डंडे, सरिए व शराब की बोतल आदि से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.
रमेश चंद गुर्जर को गंभीर अवस्था में उसके परिवार के सदस्य इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया. 15 अक्टूबर की सुबह इलाज के दौरान रमेश गुर्जर की अस्पताल में मौत हो गई. इस पर मृतक के भाई ने विश्वकर्मा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई और पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में दो हत्यारे इरशाद अली और करण नायक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल प्रकरण में फरार चल रहे अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.