ETV Bharat / city

जयपुर : स्वर्णिम विजय वर्ष कार्यक्रम में याद आई 1971 की जंग...साउथ वेस्टर्न कमांड ने युद्ध वीरों को किया याद

author img

By

Published : Jan 30, 2021, 11:02 PM IST

जयपुर में स्वर्णिम विजय वर्ष कार्यक्रम के तहत आर्मी कमांडर साउथ वेस्टर्न कमांड की ओरे से 1971 के वीर योद्धाओं का स्मरण किया गया और परमवीर चक्र विजेता स्व. कर्नल होशियार सिंह की पत्नी धनों देवी का सम्मान किया गया.

Golden Victory Year program,  South Western Command jaipur,  Command remembers war heroes,  1971 भारत पाक युद्ध वीरों का सम्मान
स्वर्णिम विजय वर्ष कार्यक्रम

जयपुर. जयपुर मिलिट्री स्टेशन में प्रेरणा स्थल पर लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर पीवीएसएम, वीएसएम, जीओसी इन सी साउथ वेस्टर्न कमांड ने सन 1971 भारत-पाक युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि दी. इन वीर योद्धाओं को आर्मी कमांडर साउथ वेस्टर्न कमांड और जनरल ऑफिसर कमांडिंग सब एरिया जयपुर की ओर से पुष्पांजलि करके सम्मानित किया. यह कार्यक्रम 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर शानदार विजय के 50 साल पूरे होने पर स्वर्णिम विजय उत्सव का एक हिस्सा है.

Golden Victory Year program,  South Western Command jaipur,  Command remembers war heroes,  1971 भारत पाक युद्ध वीरों का सम्मान
1971 के योद्धाओं को किया गया याद

भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से किए गए नियोजित ऑपरेशन के माध्यम से इस बड़ी जीत को विश्व इतिहास में दर्ज किया. जिससे एक नए राष्ट्र बांग्लादेश का उदय हुआ. इस समारोह का उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी, वीरता और बलिदान को याद करके उन्हें सम्मान करना है. लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर ने स्वर्गीय कर्नल होशियार सिंह, परमवीर चक्र विजेता की पत्नी धनों देवी और 1971 भारत पाक युद्ध के महानायक स्वर्गीय ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह, महावीर चक्र, के पुत्र सवाई पदमानभ सिंह को सम्मानित किया गया.

पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर बोले CM गहलोत: दिल्ली में परिस्थितियां क्यों बिगड़ी, ये जांच का विषय

कर्नल होशियार सिंह ने मेजर पद पर रहते अपनी बहादुरी और निडरता के साथ शकरगढ़ की लड़ाई में नायक की एक प्रेरणादायक मिशाल कायम की. ऑपरेशन के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उन्होंने पाकिस्तानी क्षेत्र जरपाल पर अपना कब्जा कर लिया. जिसमें इन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, वीरता, अदम्य साहस और कुशल
नेतृत्व का परिचय दिया. उसी तरह भारत के बहादुर बेटे जयपुर के शाही परिवार से संबंध रखने वाले स्वर्गीय ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह पैराशूट रेजिमेंट ने ले. कर्नल पद पर कई दिन और रात एक करके कड़ी मेहनत और कुशलता से अपनी टुकड़ी को दुश्मन क्षेत्र में अंदर तक पहुंचाया.

Golden Victory Year program,  South Western Command jaipur,  Command remembers war heroes,  1971 भारत पाक युद्ध वीरों का सम्मान
1971 के हीरो के परिवारजन को किया गया सम्मानित

छाछरो और विरवाह के दुश्मन क्षेत्र पर अपनी कोशलता से भारी हमले करके उनके सैनिकों और हथियारों को बर्बाद कर भारी क्षति पहुंचाते हुए पीछे हटने पर मजबूर किया. इन्होंने अपने सैनिकों के साथ भारतीय सेना की सर्वोच्च परपराओं में व्यक्तिगत साहस, कुशल नेतृत्व के असाधारण गुणों और मातृभूमि के प्रति समर्पण को व्यक्त किया. 1971 भारत पाक युद्ध की शानदार जीत को इतिहास के पनों में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है.

Golden Victory Year program,  South Western Command jaipur,  Command remembers war heroes,  1971 भारत पाक युद्ध वीरों का सम्मान
जयपुर मिलिट्री स्टेशन पर हुआ कार्यक्रम

यह जीत हमारे बहादुर वीर योद्धाओं के अदम्य साहस ,समर्पण और सर्वोच्च बलिदान के कारण ही संभव हो पाया है. इस अवसर पर आर्मी कमांडर, दक्षिण पश्चिम कमान ने कहा कि वीरों ने सभी पदों को देश प्रेम और राष्ट्र सेवा के प्रति सदैव समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया. जिसे भारतीय सेना को गौरव और सम्मान के लिए हमेशा जाना जा सके. इस कार्यक्रम का समापन प्रेरणास्थल के केंद्रीय सेनोटोफ में भारत माता कि जय के जयघोष के साथ सम्मपन हुआ.

स्वर्णिम विजय वर्ष की यह विजय मशाल अगले पांच दिनों तक राजस्थान में परिक्रमा करेगी. जिसमें 1971 के भारत पाक युद्ध के शूरवीरों और उनके परिवारजनों को सम्मानित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.