ETV Bharat / city

#JeeneDo: 16 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, पीड़िता के गर्भवती होने पर परिजनों को पता चला...मामला दर्ज

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 9:43 AM IST

राजधानी जयपुर में शुक्रवार को दुष्कर्म के दो मामले सामने आए. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Jaipur Police, Rajasthan News
जयपुर में दुष्कर्म का मामला

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में एक 16 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म करने और पीड़िता के गर्भवती होने पर उसके परिजनों को वारदात के बारे में पता चलने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: नकाबपोश बदमाशों ने की शराब सेल्समैन पर फायरिंग, बाल-बाल बचा

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि 2 दिन पूर्व पीड़िता के पेट में दर्द होने पर जब उसे डॉक्टर को दिखाया तब पता चला की पीड़िता डेढ़ महीने की गर्भवती है. जब पीड़िता के परिजनों ने पीड़िता से बातचीत की तब पीड़िता ने बताया कि कॉलोनी में एक व्यक्ति किराए के मकान से रहता है, जिसके पास आरोपी आता-जाता रहता है.

कुछ महीने पहले युवक ने पीड़िता को किसी काम के बहाने उसके परिचित के कमरे पर बुलाया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता को मुंह बंद रखने के लिए कहा गया. जिसके चलते पीड़िता काफी डर गई और उसने वारदात के बारे में अपने परिजनों तक को नहीं बताया.

वहीं, पीड़िता के गर्भवती होने पर पूरी वारदात सामने आई है. फिलहाल, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और आईपीसी की धारा 376(2)(एन) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.

विवाहिता को पीहर पक्ष ने बंधक बना जबरन करवाया दूसरा विवाह

राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में एक विवाहिता को पीहर पक्ष द्वारा बंधक बनाकर उसका जबरन दूसरा विवाह करवाने का मामला सामने आया है. साथ ही गैर कानूनी तरीके से विवाह करने वाले व्यक्ति की ओर से मकान में बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का भी मामला सामने आया है. इस संबंध में 22 वर्षीय पीड़िता ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.

पीड़िता ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि जून 2020 में गाजियाबाद में उसका विवाह हुआ. यह विवाह उसने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर किया लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई और उसकी अपने पीहर पक्ष के लोगों से बातचीत होनी शुरू हो गई. अक्टूबर 2020 को पीड़िता का भाई और उसकी मां कुछ लोगों के साथ गाजियाबाद पहुंचे और पीड़िता को पीहर ले जाने की बात कही. जिस पर पीड़िता कुछ दिनों के लिए पीहर में रहने की बात कह कर गाजियाबाद से अपने पीहर आ गई.

पढ़ें- पुलिस का खुलासा...कहीं अमेजॉन प्रतिनिधि तो कहीं इनकम टैक्स अधिकारी बन विदेशियों को बनाया शिकार...18 गिरफ्तार

पीहर पहुंचते ही पीड़िता को उसके पीहर पक्ष के लोगों ने बंधक बना लिया और मोबाइल छीन कर एक कमरे में बंद कर दिया. पीड़िता जब अपने पति के पास जाने की बात कहती तो उसके साथ मारपीट की जाती और भूखा प्यासा रखा जाता. इसके बाद पीहर पक्ष ने फरवरी 2021 में गैरकानूनी तरीके से पीड़िता का विवाह जयपुर में आकर एक युवक से करवा दिया.

पीड़िता ने युवक को उसके पहले से शादीशुदा होने की बात कही और साथ ही अपने पति के पास जाने की इच्छा जाहिर की. जिस पर युवक ने पीड़िता को अपने मकान में लाकर बंद कर दिया और बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. एक दिन मौका पाकर जैसे-तैसे पीड़िता आरोपी के चंगुल से मुक्त होकर घर से बाहर निकली और जयपुर से अपने पति के पास गाजियाबाद चली गई. उसके बाद पीड़िता ने अपने पति के साथ कोतवाली थाने पहुंचे युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.