ETV Bharat / city

COVID-19 : प्रदेश में 143 नए पॉजिटिव केस, 4 की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 26 हजार 580 पहुंचा

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 11:27 AM IST

राजस्थान में गुरुवार की सुबह 143 कोरोना के नए मामले सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 26 हजार 580 हो गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना के कारण 534 लोगों की मौत हो चुकी है.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
प्रदेश में सामने आए 143 नए कोरोना मरीज

जयपुर. प्रदेश में हर दिन कोरोना अपने पैर पसार रहा है और नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी के तहत प्रदेश में गुरुवार सुबह 143 कोरोना के नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 26 हजार 580 हो गया है. वहीं, बीते कुछ घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण 4 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 534 तक पहुंच गया है.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
कोरोना ट्रेकर -1

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह अलवर से 45, बांसवाड़ा से 1, बीकानेर से 46, बूंदी से 1, जयपुर से 30, झुंझुनू से 12, करौली से 1, नागौर से 5, प्रतापगढ़ से 1 और अन्य राज्य से 1 पॉजिटिव मरीज सामने आए है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 11 लाथ 23 हजार 902 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 10 लाख 91 हजार 930 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 5 हजार 392 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
कोरोना ट्रेकर -2

पढ़ें- सचिन पायलट के पास अब कौनसे विकल्प बचे हैं, क्या हो पाएगी घर वापसी?

बता दें कि प्रदेश में अब तक 19 हजार 587 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 19 हजार 37 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 534 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दे कि प्रदेश में अभी तक कोरोना के 6 हजार 459 एक्टिव केस मौजूद है. जिसमें 6 हजार 319 प्रवासी शामिल है. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 168 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.