ETV Bharat / city

एसीबी में ज्वाइनिंग के लिए 14 अफसर पहुंचे इंटरव्यू देने

author img

By

Published : Jan 7, 2021, 10:57 PM IST

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें , Latest hindi news of Rajasthan
एसीबी में ज्वाइनिंग के लिए 14 अफसर पहुंचे इंटरव्यू देने

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस अधीक्षक के लिए सचिवालय में गुरुवार को इंटरव्यू हुए. मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने इन पदों के लिए आए अभ्य​र्थियों के इंटरव्यू लिए गए. एसीबी में एडिशनल एसपी स्तर के 28 अफसरों को लिया जाना है.

जयपुर. प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामलों पर लगाम लगाने के लिए सक्रिय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को जल्द ही नए एडिशनल एसपी और उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसर मिल सकेंगे. इसे लेकर सरकारी स्तर पर गुरूवार को कवायद शुरू कर दी गई है. मुख्यसचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने गुरुवार को सचिवालय में अफसरों के इनटरव्यू लिए, ये इनटरव्यू दो दिन तक चलेगा.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस अधीक्षक के लिए सचिवालय में इंटरव्यू हुए. मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने इन पदों के लिए आए अभ्य​र्थियों के इंटरव्यू लिए गए.

कमेटी में डीजीपी एम एल लाठर, डीजी एसीबी बी एल सोनी और गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार शामिल है. इस दौरान समिति में शामिल आला अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से सवाल करके उन्हें परखा. पहले दिन 23 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, इनमें से 14 ने इंटरव्यू दिया. शुक्रवार को 24 अभ्यर्थी कल इंटरव्यू देंगे.

पढ़ें- देवनानी ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ...WDC को बताया 'मील का पत्थर'

बता दें कि साक्षात्कार की यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी की ओर से मिनिट्स मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भिजवाए जाएंगे. मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर के बाद चयनित अफसरों को एसीबी में नियुक्त करने के आदेश जारी किए जाएंगे.

गौरतलब है कि एसीबी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप अधीक्षक के 28 पदों के लिए इंटरव्यू हो रहे हैं. एसीबी में ज्वाइन करने के लिए ​एडिशनल एसपी स्तर के अफसरों ने आवेदन किया है. एसीबी में एडिशनल एसपी स्तर के 28 अफसरों को लिया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.