ETV Bharat / city

COVID-19 : जानें प्रदेश के सभी जिलों का हाल, कहां कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

author img

By

Published : May 11, 2021, 12:02 PM IST

राजस्थान में कोरोना कहर बरपा रहा है. एक्टिव केस के मामले में राजस्थान देशभर में छठे स्थान पर है. ऐसे विकट समय में ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और वेंटिलेर्टस की भारी आवश्यकता पड़ रही है. आइए आपको बताते हैं, प्रमुख शहरों में कहां कितने ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स हैं खाली.

Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू
Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू

जयपुर. राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 16487 नये मामले सामने आए. वहीं बीते 24 घंटों में 160 मरीजों की मौत दर्ज हुई. प्रदेश में अब तक 5825 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7,73,194 पहुंच गई है. एक्टिव केसों की संख्या भी 2,03017 पहुंच गई है. सोमवार को 13,499 मरीज रिकवर हुए. सर्वाधिक मामले जयपुर, जोधपुर और उदयपुर से सामने आए. वहीं अकेले जयपुर में 61 मरीजों की मौत हुई है.

Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू
राजस्थान में कोरोना मामले

इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं.

Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू
राजस्थान के जिलों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं (covidinfo.rajasthan.gov.in)

कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.

Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू
राजस्थान के जिलों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं (covidinfo.rajasthan.gov.in)

राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं

प्रमुख शहरसामान्य बेडऑक्सीजन बेडआईसीयू बेडवेंटिलेटर्स
अजमेर132080200
जयपुर9361302001
जोधपुर193621605
उदयपुर1168710701
बीकानेर3361575808
भरतपुर46490804
कोटा223050000

24 घंटे में 160 संक्रमितों की मौत, जयपुर में सबसे ज्यादा

बीते 24 घंटों में राजस्थान में 160 मरीजों की मौत हुई. सबसे अधिक 61 मौतें जयपुर में उसके बाद जोधपुर में 20, उदयपुर में 18, अजमेर में 5, अलवर में 3, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 5, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 12, बूंदी, चितौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ में 1, झालावाड़ में 4, झुंझुनू में 1, कोटा में 7, नागौर में 2, पाली में 2, राजसमंद में 2, सीकर में 5, सवाई माधोपुर में 1 और सिरोही में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.