ETV Bharat / city

'पे एंड प्ले स्कीम' की हुई रिव्यू बैठक, प्रदेश में खुलेगी 100 नई खेल एकेडमी

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 8:00 PM IST

'पे एंड प्ले स्कीम' की रिव्यू बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि खेल परिषद प्रदेश में 100 नई खेल एकेडमी शुरू करेगी.

पे एंड प्ले स्कीम  राजस्थान में खुलेगी खेल एकेडमी  खेल परिषद राजस्थान  jaipur news  rajasthan news  Sports Council Rajasthan  dna  Pay and play scheme
पे एंड प्ले स्कीम की रिव्यू बैठक

जयपुर. खेल परिषद प्रदेश में 100 नई खेल एकेडमी शुरू करने की तैयारी कर रही है. मामले को लेकर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि इन खेल एकेडमी में पे एंड प्ले स्कीम के तहत खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. मामले को लेकर गुरुवार को खेल परिषद में बैठक भी आयोजित की गई.

पे एंड प्ले स्कीम की रिव्यू बैठक

प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि बैठक में पे एंड प्ले स्कीम की समीक्षा की गई और एक प्रपोजल तैयार किया गया है. इसके तहत प्रदेश में 100 नई खेल एकेडमी शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. मंत्री ने यह भी कहा कि पे एंड प्ले स्कीम के तहत फिलहाल उन्हीं खेलों पर फोकस किया जाएगा, जो इसके अंतर्गत शामिल है और बाद में जरूरत पड़ने पर अन्य खेलों को भी इसमें शामिल कर लिया जाएगा. पे एंड प्ले स्कीम के तहत है कुछ राशि खेल विभाग की ओर से तय की गई है और इस स्कीम के तहत हासिल होने वाली राशि को खेल और कोचिंग जैसे सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सपने पूरे करने के लिए युवाओं को राह दिखाएगी NSUI, अशोक चांदना ने की 'रीच टू ड्रीम' कैंपेन की शुरुआत

खेल मंत्री ने इस स्कीम को लेकर बैठक ली. जहां खेल परिषद से जुड़े अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके अलावा इस बैठक में पूर्व खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया. जहां खेलों के विकास और कोचिंग जैसी सुविधाओं को विकसित करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान पूर्व खिलाड़ियों ने भी खेलों से जुड़ी परेशानियां बताई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.