ETV Bharat / city

बीकानेरः लॉक डाउन के चलते नहीं बिक रहीं सब्जियां, किसान परेशान

author img

By

Published : Mar 25, 2020, 10:24 PM IST

वैश्विक रूप से फैली महामारी को देखते हुए आम लोगों को सरकार ने घरों में रहने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया है. इससे शहर के किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. ईटीवी भारत से बात करते हुए कई किसानों की आखों में आंसू छलक गए.

बीकानेर न्यूज, bikaner news
किसानों को नहीं मिल रहा सब्जियों का खरीददार

बीकानेर. कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के बाद पूरे देश में किराना के समान और सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी की मिल रही खबरों के बीच एक सच यह भी है कि अपनी फसल का सही मूल्य मिलने की आस रखने वाले किसानों को भी इस कोरोना इफेक्ट के चलते नुकसान हो रहा है.

किसानों को नहीं मिल रहा सब्जियों का खरीददार

शहर के आसपास रहने वाले सब्जियां उगाने वाले किसान हर दिन सब्जी मंडी पहुंचकर अपनी फसल को बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं. वहीं कुछ किसान आसपास के प्रदेशों में जाकर भी अपनी फसल बेचने थे लेकिन, अब सब्जी मंडियों के अलावा अन्य जगह पर सब्जियों की दुकान ही नहीं खुल रही है. ऐसे में इन किसानों की सब्जियां नहीं बिक रही है.

पढ़ें: SMS अस्पताल में Corona Positive मरीज को अब Robot देगा दवा और खाना

दरअसल, कोरोना के बाद मंडी में आने वाले वो दुकानदार जो गली मोहल्ले में सब्जी की दुकान लगाते थे या रेहड़ी के माध्यम से सब्जी बेचा करते थे वे अब मंडी में नहीं आ रहे हैं और आम उपभोक्ता भी आम दिनों के मुकाबले मंडी में कम ही नजर आ रहा हैं. ऐसे में इन किसानों के सामने समस्या खड़ी हो गई है.

ईटीवी भारत संवाददाता ने जमीन किसानों से बात की तो इनका दर्ज आंसू के रूप में छलक कर सामने आया. किसानों का कहना था कि जो फसल 25 रुपये किलो बिकती थी, वह आज 5 से 7 रुपये किलो में बिक रही है और बाकी बची हुई फसल और भी सस्ते दामों में गौशाला में गायों के लिए देनी पड़ रही है.

पढ़ें: एक्शन मोड में गहलोत सरकार, डॉक्टरों को परेशान करने वाले मकान मालिकों पर होगी कानूनी कार्रवाई


किसानों ने कहा कि सरकार ने दूसरे राज्यों ने बॉर्डर सील कर दिए हैं या फिर अन्य राज्यों की पुलिस जाने नहीं दे रही है. ऐसे में वे नुकसान उठा रहे हैं. कुल मिलाकर दुकानदार भले ही कोरोना के चलते सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी कर आम उपभोक्ताओं के साथ छलावा कर रहे हो लेकिन, इस उगाने वाले धरतीपुत्र पूरी तरह से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और उनको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.