ETV Bharat / city

राजे के बीकानेर दौरे का जिम्मा भाजपाइयों की बजाय पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को, क्या हैं सियासी संकेत

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 5:58 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में बीकानेर के दौरे पर (Vasundhara Raje Bikaner tour) आएंगी. राजे के दौरे की तैयारियों को लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री यूनुस खान और राजपाल सिंह शेखावत मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. उन्होंने पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के साथ चर्चा की. पिछले लोकसभा चुनाव के बाद भाटी भाजपा से अलग हो गए थे. फिलहाल वे भाजपा में नहीं है. हालांकि राजे के इस दौरे की जिम्मेदारी भाटी के कंधों पर ही है.

Vasundhara Raje Bikaner tour, Devi Singh Bhati given major responsibilities
राजे के बीकानेर दौरे का जिम्मा भाजपाइयों की बजाय पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को, क्या हैं सियासी संकेत

बीकानेर. विधानसभा चुनाव को अभी एक साल से ज्यादा का समय बाकी है. भाजपा ने जहां विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है, वहीं पार्टी के बड़े नेताओं ने भी इसको लेकर अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. अक्सर भाजपा की ओर से कांग्रेस में गुटबाजी होने की बात कहीं जाती है और प्रदेश सरकार के दो दलों में बैठे होने का आरोप भी भाजपा के नेता लगाते हैं. लेकिन भाजपा में भी भावी मुख्यमंत्री की दौड़ देखने को मिल रही है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने खुद को दावेदार के रूप में कई नेता अंदर खाने में प्रोजेक्ट करते नजर आते हैं. बावजूद इसके राजे की सक्रियता अब पार्टी के दूसरे नेताओं की चिंता को बढ़ाने वाली है. दरअसल विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राजे भी सक्रिय हो गई हैं और इसी कड़ी में राजे अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगी.

खास बात यह है कि राजे के बीकानेर दौरे को लेकर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. राजे के विश्वस्त माने जाने वाले भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और पूर्व विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, भाटी के साथ मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन भी किए. इस दौरान पूर्व मंत्री यूनुस खान भी साथ रहे. भाटी फिलहाल भाजपा में नहीं हैं, बावजूद इसके राजे की यात्रा की तैयारियों का जिम्मा पूरी तरह से भाटी के कंधों पर देखने को मिल रहा (Devi Singh Bhati role in Raje tour) है.

पढ़ें: सांसद-विधायकों की मौजूदगी में राठौड़ ने वसुंधरा को बताया यशस्वी मुख्यमंत्री...राजे मुस्कराईं और कही ये बात

जूनागढ़ के सामने होगी आम सभाः 9 अक्टूबर को राजे के बीकानेर आने का कार्यक्रम है. इस दौरान जूनागढ़ के सामने राजे की सभा होगी. हालांकि चुनावी लिहाज से राजे का यह बीकानेर संभाग में शक्ति प्रदर्शन है. दौरे की तैयारियों को लेकर बीकानेर आए परनामी, यूनुस खान और राजपाल सिंह शेखावत नहीं सिर्फ भाटी से ही मुलाकात की है. स्थानीय भाजपा नेताओं की उनसे कोई बातचीत सामने नहीं आई है.

पढ़ें: Vasundhara In BJP Meet: कार्यसमिति में पहुंची वसुंधरा राजे, नेताओं में प्रवेश को लेकर हुई धक्का मुक्की और गाली गलौज

भीड़ का जिम्मा भाटी कोः लगातार कोलायत से सात बार विधायक रहे पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की बीकानेर में अच्छी पकड़ मानी जाती है. भाटी के ग्रामीण क्षेत्रों में पकड़ के चलते होने वाली सभा की तैयारी और भीड़ का जिम्मा भी पूरी तरह से भाटी पर ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.