ETV Bharat / city

कोरोना का शिक्षा पैटर्न : 5वीं तक के बच्चों को स्कूल से मिलेंगे 60 फीसदी अंक, कक्षा 6 से 8 के बच्चों को 50 फीसदी

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 9:39 PM IST

कोरोना के चलते साल 2020 में स्कूलें पूरी तरह से बंद रहीं. अब 2021 में सरकार ने कक्षा 9 से 12 की कक्षाएं शुरू करने के साथ ही स्कूलों को शुरू करने के लिए घोषणा कर दी है. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी टाइम टेबल जारी कर दिया है. पांचवीं तक के बच्चों को 60 फीसदी अंकर स्कूल से मिलेंगे, वहीं कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को 50 फीसदी अंक स्कूल से मिलेंगे.

राजस्थान शिक्षा निदेशालय फैसला 2021,  सरकार शिक्षा विभाग आदेश,  Rajasthan Government School Education Policy,  Rajasthan government school news,  Rajasthan, Board Exam 2021
बच्चों को शिक्षा विभाग ने दी राहत

बीकानेर. कोरोना काल में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हुई. प्रभावित हुई शिक्षा व्यवस्था के बाद पूरे साल तक स्कूल नहीं खुली और अब जाकर वैक्सीन आने के बाद सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक की स्कूलों को खोलने के आदेश दिए हैं. वहीं कक्षा 1 से 8 की स्कूलों को खोलने को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है.

राजस्थान शिक्षा निदेशालय फैसला 2021,  सरकार शिक्षा विभाग आदेश,  Rajasthan Government School Education Policy,  Rajasthan government school news,  Rajasthan, Board Exam 2021
बच्चों को शिक्षा विभाग ने दी राहत

इसी बीच शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए एक गाइडलाइन जारी की है. जिसके मुताबिक कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों 60 फीसदी अंक स्कूल के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर मिलेंगे. मतलब कि राज्य सरकार के पहले आदेशों के अनुरूप हर विद्यार्थी को परीक्षा तो देनी होगी लेकिन कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा के अंक 40 फ़ीसदी ही होंगे. वहीं इसी व्यवस्था के अनुरूप कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को आंशिक मूल्यांकन के 50 और 50 फीसदी अंक परीक्षा के निर्धारित किए गए हैं.

पढ़ें- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने किया नवाचार, परीक्षा संबंधी दस्तावेज अब घर बैठे मिलेंगे

हालांकि इस को लेकर किसी प्रकार का कोई आदेश अभी तक जारी होने को लेकर अधिकारी रूप से पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन बताया जा रहा है कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने इसको लेकर गाइडलाइन बना ली है और उसको लेकर आदेश भी जारी किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.