ETV Bharat / city

शेखावत के बयान पर डोटासरा का पलटवार, चापलूसी करनी है तो PM मोदी को श्रीकृष्ण बता देते

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 4:04 PM IST

शेखावत के बयान पर डोटासरा का पलटवार
शेखावत के बयान पर डोटासरा का पलटवार

पीसीसी चीफ डोटासरा ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पर जुबानी हमला बोला है. मंगलवार को बीकानेर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं कर रही, केवल बयानबाजी हो रही है. भाजपा नेता केवल चापलूसी करने में व्यस्त हैं. सुनिए और क्या कहा डोटासरा ने.

बीकानेर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर आए. रामेश्वर डूडी के माता जी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने आए पीसीसी चीफ ने इस दौरान सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और संगठन को लेकर चर्चा की. वहीं, केंद्रीय मंत्री शेखावत के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह चापलूसी की पराकाष्ठा है और बहुत शर्मनाक है.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी किताब की तुलना मद्भागवत गीता (Shrimad Bhagwat Geeta) से की थी. जिसे लेकर डोटासरा ने कहा कि वाकई में शर्मनाक है. इतनी चापलूसी करनी है तो नरेंद्र मोदी को श्रीकृष्ण बता देना चाहिए.

डोटासरा का शेखावत पर निशाना

महंगाई और ईआरसीपी को लेकर चुप्पी पर सवाल : मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जुबानी हमला बोलते हुए डोटासरा ने कहा कि उन्हें ईआरसीपी परियोजना (East Rajasthan Canal Project) पर बोलना चाहिए. महंगाई को लेकर बोलना चाहिए, लेकिन वह इन सब पर बोलने के बजाय इस तरह के बयान दे रहे हैं, जो कभी भी स्वीकार्य नहीं है.

सितंबर में हो जाएगा गठन : कांग्रेस में आंतरिक स्तर पर हो रहे चुनाव प्रक्रिया को लेकर उन्होंने कहा कि सितंबर में पार्टी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा, साथ ही ब्लॉक लेवल और जिलाध्यक्ष की घोषणा भी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हमने अब पूरे प्रदेश में मंडल बनाए हैं और उनके पदाधिकारियों की घोषणा भी हो जाएगी. इन सबको लेकर पूरी एक्सरसाइज हो चुकी है और नाम भी तय हो चुके हैं, लेकिन कांग्रेस में नीयमों के मुताबिक चुनाव प्राधिकरण ही इसकी घोषणा करता है.

रघु शर्मा के बयान का समर्थन : डोटासरा ने एक दिन पहले जयपुर में कांग्रेस के कार्यकारिणी में गुजरात प्रभारी रघु शर्मा के लिए दिए बयान का समर्थन करते हुए डोटासरा ने कहा कि रघु शर्मा ने कुछ भी गलत नहीं कहा है. रघु शर्मा ने पार्टी के विधायकों और मंत्रियों को जनता से जुड़ने और आम जनता के काम करते रहने की बात कही है, ताकि संगठन मजबूत हो और हम दोबारा 2023 में सरकार बना सकें.

नॉन इश्यू को इश्यू बनाती है बीजेपी : वहीं, कांग्रेस के 4 सितंबर को दिल्ली में हो रहे महंगाई के विरोध में विरोध-प्रदर्शन की रूपरेखा जयपुर में फाइव स्टार होटल में बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में इतनी जगह नहीं है कि 500 व्यक्तियों के साथ किसी बात को लेकर चर्चा की जा सके. खुद भाजपा सेवन स्टार, फाइव स्टार होटलों में इस तरह की चर्चा करती है और हम जब इस तरह की कोई काम करते हैं तो भाजपा वाले इश्यू बनाते हैं. बीकानेर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भाजपा के बन रहे कार्यालयों में लग रहे करोड़ों रुपये और उनमें 5 स्टार सुविधाओं को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए.

पढ़ें : डोटासरा का गजेंद्र सिंह को चैलेंज, गीदड़ भभकी न दें, करें मानहानि का मुकदमा

कल्ला से बात करेंगे : शिक्षा निदेशालय से जाट समाज के अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद जाट महासभा के विरोध-प्रदर्शन को लेकर मंत्री कल्ला से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि विभाग को चलाने के लिए मंत्री अपने स्तर पर कुछ तबादले करता हैं, लेकिन उसको इस तरह से जोड़ना ठीक नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में भी यह बात आई है और मैं खुद मंत्री कल्ला से इस बारे में बात करूंगा, लेकिन मैं जाट महासभा के आरोपों का समर्थन नहीं करता.

लाल किले से भी झूठ बोलते हैं मोदी : इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के मोदी युग में खुद के जन्म होने पर गर्व महसूस करने के सवाल को लेकर डोटासरा ने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि मैं (Congress Alleged Modi Government) जब राजनीति में आया तब देश में इस तरह की सरकार है. इस तरह के प्रधानमंत्री हैं जो लाल किले से भी झूठ बोलते हैं और ऐसे में अब मेरा यह कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते प्रयास रहेगा कि 2024 में ऐसी सरकार का सूपड़ा साफ कर दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.