ETV Bharat / city

एक लाख कचौरी एक दिन में खा जाता है बीकानेर

author img

By

Published : May 15, 2019, 11:17 PM IST

बीकानेर में कचौरी का अपना एक अलग क्रेज है. कचौरी खाने के शौकीन कहते हैं कि वर्तमान में लोग जंक फूड की तरफ आकर्षित हो रहे हैं लेकिन बीकानेर में हर रोज एक लाख कचौरी की खपत हो रही है.

एक लाख कचौरी एक दिन में खा जाता है बीकानेर

बीकानेर. पूरी दुनिया में रसगुल्ला और नमकीन के लिए मशहूर बीकानेर में खाने-पीने के शौकीनों की कमी नहीं है. वैसे तो बीकानेर में बनी खास नमकीन का तीखापन और रसगुल्लों की मिठास पूरी दुनिया में मशहूर है. बात की जाए बीकानेर में बीकानेर के लोगों के लिए बनने वाले खाने के आइटम की तो इस मामले में कचौरी सबसे ऊपर है. सुनने में भले ही अटपटा लगे लेकिन बीकानेर में हर रोज एक लाख कचौरी को यहां के बाशिंदे चट कर जाते हैं.

एक लाख कचौरी एक दिन में खा जाता है बीकानेर


बीकानेर में शुरू से ही लोग खाने-पीने के शौकीन माने जाते रहे हैं. यहां की चायपट्टी इस मामले में पूरी देश में मशहूर है. देश के कोने कोने से यहां घूमने के लिए आने वाला शख्स एक बार चाय पट्टी की ओर रुख जरूर करता है. सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक चाय पट्टी पूरी तरह से गुलजार रहती है.

अलसुबह ही यहां कचौरी को खाने के शौकीन लोगों की भीड़ शुरू हो जाती है. तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा दुकानें चाय पट्टी में कचौरी के लिए प्रसिद्ध है. पूरे बीकानेर में तकरीबन साढ़े तीन सौ से ज्यादा दुकानों में हर रोज एक लाख से ज्यादा कचौरियों की खपत होती है. कचौरी खाने के शौकीन लोग कहते हैं कि यहां का स्वाद अलग है .सुबह नाश्ते में उनका कचौरियों की आदत हो गई है. इसलिए हर रोज यहां आते हैं.


कचौरी की एक दुकान के संचालक कहते हैं कि उनकी दुकान करीब 4 दशक पुरानी है. और उनकी दुकान में आने वाले 30 फ़ीसदी लोग ऐसे हैं जो तकरीबन 30 सालों से उनकी दुकान में कचौरी खाने के लिए हर रोज आते हैं. वह कहते है कि कचौरी का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. कचौरी खाने के शौकीन कहते हैं कि वर्तमान में लोग जंक फूड की तरफ आकर्षित हो रहे है.लेकिन आज भी जंक फूड के इस युग में बीकानेर में कचौरी का अपना एक अलग क्रेज है.

Intro:बीकानेर। पूरी दुनिया में रसगुल्ला और नमकीन के लिए मशहूर बीकानेर में खाने-पीने के शौकीनों की कमी नहीं है। वैसे तो बीकानेर में बनी खास नमकीन का तीखापन और रसगुल्लों की मिठास पूरी दुनिया में मशहूर है लेकिन बात की जाए बीकानेर में बीकानेर के लोगों के लिए बनने वाले खाने के आइटम कि इस मामले में कचोरी सबसे ऊपर है। सुनने में भले ही अटपटा लगे लेकिन बीकानेर में हर रोज एक लाख कचोरी को यहां के वाशिंदे चट कर जाते हैं दरअसल बीकानेर में शुरू से ही लोग खाने-पीने के शौकीन माने जाते रहे हैं। बीकानेर की चायपट्टी इस मामले में पूरी देश में मशहूर है। देश में कहीं से भी यहां घूमने के लिए आने वाला शख्स एक बार चाय पट्टी की ओर रुख जरूर करता है सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक चाय पट्टी पूरी तरह से गुलजार रहती है।


Body:लेकिन अलसुबह ही यहां कचौरी को खाने के शौकीन लोगों की भीड़ शुरू हो जाती है तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा दुकानें चाय पट्टी में कचोरी के लिए प्रसिद्ध है। पुरी बीकानेर में तकरीबन साढे तीन सौ ज्यादा दुकानों में हर रोज एक लाख से ज्यादा कचौरियों की खपत होती है। कचौरी खाने के शौकीन लोग कहते हैं कि यहां का स्वाद अलग है और सुबह नाश्ते में उनका कचौरियों की आदत हो गई है इसलिए हर रोज यहां आते हैं। कचौरी की दुकान के एक संचालक कहते हैं कि उनकी दुकान करीब 4 दशक पुरानी है और उनकी दुकान में आने वाले 30 फ़ीसदी लोग ऐसे हैं जो तकरीबन 30 सालों से उनकी दुकान में कचौरी खाने के लिए हर रोज आते हैं वह कहते हैं कि कचौरी का कोई साइड इफेक्ट नहीं है और आयुर्वेद में माने जाने वाले कुछ ऐसी चीजों का मिश्रण भी उनके कचौरी में होता है जिससे व्यक्ति को शारीरिक रूप से नुकसान नहीं होता है। वही कचौरी खाने के शौकीन कहते हैं कि वर्तमान में लोग जंक फूड की तरफ आकर्षित हो रहे है लेकिन आज भी जंक फूड के इस युग में बीकानेर में कचौरी का अपना एक अलग क्रेज है।

बाइट गोपाल आचार्य दुकानदार
बाइट श्रीकांत आम आदमी
बाइट केसरीचंद आम आदमी



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.