ETV Bharat / city

Corona Cases In Bikaner: बीकानेर में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव, 3 दिन में कुल 19 पॉजिटिव

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 8:56 AM IST

Corona Cases In Bikaner
बीकानेर में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और ओमीक्रोन के खतरे (Fear Of Omicron) के बीच गुरुवार को बीकानेर में कोरोना (Corona Cases In Bikaner) के सात नए रोगी रिपोर्ट हुए हैं. इस तरह 3 दिन में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 पहुंच गई है.

बीकानेर. कोरोना की पहली दो लहर में बीकानेर हॉटस्पॉट एरिया के रूप में रहा था और बीकानेर में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित (Corona Cases In Bikaner) रिपोर्ट हुए थे. वहीं अब प्रदेश में बढ़ रहे ओमीक्रोन के रोगियों और तीसरी लहर की आशंका के बीच अब बीकानेर में भी हर दिन कोरोना के नए रोगी सामने आ रहे हैं. गुरुवार को बीकानेर में कोरोना के सात नए रोगी रिपोर्ट (Corona Cases In Bikaner) हुए हैं.

इन 7 में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल का एक डॉक्टर भी शामिल है. इसके अलावा 2 दिन पहले बीकानेर रेलवे स्टेशन पर पॉजिटिव रिपोर्ट हुए रेलवे के कार्मिक के परिवार में भी एक सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गुरुवार को सामने आई रिपोर्ट में श्रीडूंगरगढ़ के आड़सर बास से एक युवक भी पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है तो वहीं बीकानेर के फड़ बाजार, मुरलीधर कॉलोनी, करणी नगर पवनपुरी इलाके से भी पॉजिटिव मरीज मिले (Corona Cases In Bikaner) हैं.

पढ़ें- Omicron cases in Rajasthan : ओमीक्रोन वेरिएंट के आज मिले 23 नए मामले..सीएम गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की ओपन बैठक

बीकानेर में पिछले 4 दिन में कुल 19 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं तो वहीं पिछले 5 दिनों में कुल 23 पॉजिटिव रिपोर्ट हो चुके हैं और दिसंबर महीने में अब तक कुल 77 पॉजिटिव रिपोर्ट हो चुके हैं. गुरुवार को बीकानेर में कुल 900 के करीब सैंपल लिए गए थे. बीकानेर में वर्तमान में कुल 30 केस एक्टिव हैं जिनमें से 2 अस्पताल में भर्ती (Corona Cases In Bikaner) हैं.

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच जिला प्रशासन ने 3 जनवरी से बीकानेर में कोविड-19 की दूसरी डोज से वंचित लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए अभियान (Corona vaccination Campaign In Bikaner) शुरू करने का निर्णय किया है. इसके अलावा 15 से 17 वर्ष के बच्चों को भी वैक्सीनेट करने के लिए तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.