ETV Bharat / city

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने की जनसुनवाई, समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

author img

By

Published : Feb 19, 2021, 4:26 AM IST

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी बीकानेर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री भाटी ने स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत की और क्षेत्र में लोगों से मुलाकात की. मंत्री भाटी ने गुरुवार को अपने आवास पर जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं के निस्तारण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. बड़ी संख्या में आए आम जन ने अपने अभाव अभियोग मंत्री के समक्ष रखे, इस पर उच्च शिक्षा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए.

minister bhanwar singh bhati, bikaner news
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने की जनसुनवाई...

बीकानेर. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी बीकानेर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री भाटी ने स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत की और क्षेत्र में लोगों से मुलाकात की. मंत्री भाटी ने गुरुवार को अपने आवास पर जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं के निस्तारण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. बड़ी संख्या में आए आम जन ने अपने अभाव अभियोग मंत्री के समक्ष रखे, इस पर उच्च शिक्षा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए.

इस दौरान भाटी ने कहा कि राज्य सरकार संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है और आमजन की समस्याओं का निस्तारण कर गुड गवर्नेंस देना सरकार की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि समस्याओं के निस्तारण में राज्य सरकार जीरो टॉलरेन्स की नीति पर काम कर रही है. यदि कोई अधिकारी आमजन को अनावश्यक रुप से परेशान करता पाया जाता हैं और छोटे छोटे काम के लिए चक्कर लगवाते हैं, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.

पढ़ें: राजस्थान में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी पैनिक बटन सिस्टम जल्द होगा शुरू

जनसुनवाई में सामाजिक पेंशन एवं खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने, पानी-बिजली के साथ श्रम विभाग से जुडे प्रकरणों के निस्तारण के लिए आमजन ने परिवाद दिए. उन्होने संबंधित शिकायतकर्ता को धैर्य से सुना और संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कोई भी अधिकारी अनावश्यक परेशान करें, तो तुरंत अवगत करावें. उन्होंने ग्रामीणों से यह भी कहा कि नहरबंदी से पूर्व सभी अपनी डिग्गियों में पानी भर लें, जिससे पेयजल की समस्या ना उत्पन्न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.