ETV Bharat / city

अर्जुन अवार्डी निशानेबाज अपूर्वी चंदेला को मिला 25 बीघा भूमि का आवंटन पत्र

author img

By

Published : Apr 25, 2022, 6:07 PM IST

देश विदेश में निशानेबाजी से देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाली निशानेबाज अपूर्वी चंदेला को बीकानेर में उपनिवेशन विभाग ने 25 बीघा कमांड भूमि निशुल्क आवंटित की. सोमवार को बीकानेर के संभागीय आयुक्त और उपनिवेशन आयुक्त नीरज के पवन ने अपूर्वी को आवंटन पत्र (Apurvi Chandela got the letter of allotment of land) सौंपा.

Letter of agriculture land allotment to Apurvi Chandela)
अपूर्वी चंदेला को मिला 25 बीघा कमांड भूमि का आवंटन पत्र

बीकानेर. अपनी निशानेबाजी से प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने वाली अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला को सोमवार को उपनिवेशन विभाग की ओर से 25 बीघा कमांड भूमि का निशुल्क आवंटन किया गया. इसका आवंटन पत्र संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने अपूर्वी को सौंपा. दरअसल राज्य सरकार की ओर से जारी नीति के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को निशुल्क कृषि भूमि आवंटन की घोषणा के अनुरूप पालना करते हुए उपनिवेशन विभाग ने अपूर्वी चंदेला को सोमवार को यह भूमि आवंटित की (Letter of agriculture land allotment to Apurvi Chandela) है.

पिता भी रहे साथ: 2015 में पहला मेडल जीतकर शुरुआत करने वाली अपूर्वी अब तक 85 मेडल जीत चुकी है और अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं. हाल ही में आईएसएसएफ विश्व कप में अपूर्वी ने गोल्ड मेडल हासिल किया. आवंटन पत्र लेने के दौरान अपूर्वी के पिता कुलदीप सिंह भी साथ रहे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपूर्वी ने सरकार को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम करना होता है और मेरा खासतौर से बच्चियों को और उनके अभिभावकों को भी यह संदेश है कि वे अपने बच्चियों को आगे बढ़ने में मदद करें और बच्चियां भी कड़ा संघर्ष करते हुए खुद मुकाम हासिल करें.

निशानेबाज अपूर्वी चंदेला को मिला 25 बीघा कमांड भूमि का आवंटन पत्र

पढ़ें: जयपुर की अपूर्वी चंदेला ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दान किए 5 लाख रुपए

संभागीय आयुक्त बोले जुलाई में करेंगे कार्यक्रम: इस दौरान संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कहा कि राज्य सरकार की पॉलिसी के तहत अपूर्वी चंदेला को इस भूमि का आवंटन किया गया है, जो कि गजनेर क्षेत्र में है. उन्होंने कहा कि जुलाई में बीकानेर में अपूर्वी चंदेला का एक इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें बीकानेर की महिला खिलाड़ियों और बच्चियों को शामिल किया जाएगा. ताकि वे अपूर्वी से कुछ सीखें और जिंदगी में कुछ मुकाम हासिल करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.