ETV Bharat / city

Covid-19: लॉक डाउन की वजह से किराना दुकानों पर भारी भीड़, पुलिस ने बंद करवाए दुकान

author img

By

Published : Mar 24, 2020, 6:20 PM IST

बीकानेर में लॉक डाउन की वजह से सब्जी की कीमतें भी दोगुनी हो गई. इस दौरान राशन की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखने को मिली. जिसे देखते हुए पुलिस ने राशन की दुकानों को बंद कराया.

बीकानेर में दुकाने बंद, Shops closed in Bikaner
लॉक डाउन की वजह से किराना दुकानों पर भारी भीड़

बीकानेर. वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉक डाउन के चलते मंगलवार को शहरवासी जरुरत की चीजें खरीदने के लिए ही बाहर निकले. इस दौरान राशन की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली.

लॉक डाउन की वजह से किराना दुकानों पर भारी भीड़

दोपहर बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दुकानों को बंद करवाकर लोगों को घरों में भेज दिया. आम दिनों में लोगों की भीड़ से गुलजार रहने वाले बाजारों में सन्नाटा पसरा नजर आया. कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका को लेकर शहर सहित जिलेभर में लॉक डाउन के साथ धारा 144 लगाई गई. सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक किराना, मेडिकल, दूध और अन्य जरूरी सेवाओं को खुला रखा गया. इस दौरान सब्जी की कीमतों मेम दोगुने दामों तक की वृद्धि हो गई है. इस दौरान जरुरत की चीजें खरीदने के लिए दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई.

पढ़ेंः Corona Effect: बीकानेर में सरकार के लॉकडाउन का असर, सभी बाजार पूरी तरह से बंद

दोपहर बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दुकानों को बंद करवा दिया. इस दौरान शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात नजर आए. दिन भर पुलिस कर्मी वाहनों में लाउड स्पीकर लगा कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत देते नजर आए. बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों के यातायात पुलिस ने चालान भी काटे. वहीं बेवजह बाहर निकले लापरवाह लोगों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठियां भी बरसाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.