ETV Bharat / city

बीकानेर में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के चलते परेशान हो रहे मरीज, जरूरी ऑपरेशन ही टाल दिए गए

author img

By

Published : Dec 4, 2019, 3:23 PM IST

बीकानेर में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के चलते मरीज परेशान हो रहे हैं. ऐसे में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में मंगलवार को भी हड़ताल के चलते जरूरी ऑपरेशन टाल दिए गए.

बीकानेर की खबर  bikaner news  strike of resident doctors  रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल
रूठ गए धरती के भगवान, परेशान हो रहे मरीज

बीकानेर. जिले सहित पूरे प्रदेश में दो दिन से रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं. डॉक्टरों की हड़ताल के चलते चिकित्सा व्यवस्था पटरी से उतरती नजर आ रही है. प्रदेश में रेजीडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं और रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल बीकानेर में भी जारी है. बीकानेर में 420 रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं.

रूठ गए धरती के भगवान, परेशान हो रहे मरीज

रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते बीकानेर की सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबंध पीबीएम अस्पताल में मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में मंगलवार को भी हड़ताल के चलते जरूरी ऑपरेशन टाले गए. वहीं आउटडोर में रेजिडेंट के नहीं होने के चलते सीनियर डॉक्टर ड्यूटी पर बैठे, लेकिन मरीजों को खासी परेशानी हुई. बुधवार को भी कमोबेश ऐसा ही नजारा दिखा और मंगलवार से ज्यादा बुधवार को हालात पटरी से उतरते नजर आए.

यह भी पढ़ेंः आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से खफा परिजनों ने नहीं उठाया शव, पोस्टमार्टम से किया इनकार

हालांकि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एसएस कुमार का कहना है कि रेजिडेंट की स्ट्राइक के चलते वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सभी डॉक्टर्स को लगा दिया गया है और सभी की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. स्थिति पर नियंत्रण है, हालांकि उन्होंने माना कि हड़ताल के चलते कुछ इमरजेंसी ऑपरेशन टाला गया है. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि रेजिडेंट की स्ट्राइक के चलते असर पड़ा है. उनका कहना था कि 420 रेसिडेंट एक साथ अगर स्ट्राइक पर जाते हैं तो निश्चित रूप से चिकित्सा व्यवस्था पर फर्क पड़ना लाजिमी है. वहीं दूसरी ओर मरीज भी रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते परेशान हुए. हालांकि मरीजों को रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं थी. लेकिन वह कहना था कि वे घंटों से लाइन में खड़े हैं, लेकिन अभी तक उनका नंबर नहीं आया है.

Intro:बीकानेर सहित पूरे प्रदेश में दो दिन से रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं और रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के चलते चिकित्सा व्यवस्था पटरी से उतरती नजर आ रही है।


Body:बीकानेर। पूरे प्रदेश में रेजीडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं और रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल बीकानेर में भी जारी है बीकानेर में 420 रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं। रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते बीकानेर की सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबंध पीबीएम अस्पताल में मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में मंगलवार को भी हड़ताल के चलते जरूरी ऑपरेशन टाले गए तो वहीं आउटडोर में रेजिडेंट के नहीं होने के चलते सीनियर डॉक्टर ड्यूटी पर बैठे लेकिन मरीजों को खासी परेशानी हुई। बुधवार को भी कमोबेश ऐसा ही नजारा दिखा और मंगलवार से ज्यादा बुधवार को हालात पटरी से उतरते नजर आए।


Conclusion:हालांकि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एसएस कुमार का कहना है कि रेजिडेंट की स्ट्राइक के चलते वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सभी डॉक्टर्स को लगा दिया गया है और सभी की छुट्टियां रद्द कर दी गई है और स्थिति पर नियंत्रण है हालांकि उन्होंने माना कि हड़ताल के चलते कुछ इमरजेंसी ऑपरेशन टाला गया है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि रेजिडेंट की स्ट्राइक के चलते असर पड़ा है उनका कहना था कि 420 रेसिडेंट एक साथ अगर स्ट्राइक पर जाते हैं तो निश्चित रूप से चिकित्सा व्यवस्था पर फर्क पड़ना लाजिमी है। वहीं दूसरी और मरीज भी रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते परेशान हुए हालांकि मरीजों को रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं थी लेकिन वह कहना था कि वे घंटों से लाइन में खड़े हैं लेकिन अभी तक उनका नंबर नहीं आया है।


बाइट डॉ एचएस कुमार, प्राचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.