ETV Bharat / city

बीकानेर में जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक...वैक्सीन भंडारण और कोविड हालातों के बारे में जाना

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 10:55 PM IST

बीकानेर में अब धीरे-धीरे कोरोना का संक्रमण कम होता जा रहा है. शुक्रवार को लगातार पांचवे दिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या 50 से कम रही. शुक्रवार को जिले में कुल 33 पॉजिटिव मरीज सामने आए. वहीं, जिला कलेक्टर ने वैक्सीन भंडारण और कोविड हालातों को लेकर समीक्षा बैठक ली.

District Collector took review meeting in Bikaner, बीकानेर में जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
बीकानेर में जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

बीकानेर. जिले में शुक्रवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता ने वैक्सीन भंडारण और कोविड हालातों को लेकर समीक्षा बैठक ली. कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि पॉजिटिव आए मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग प्रभावी ढंग करना सुनिश्चित करें. मेहता ने शुक्रवार को अपने कक्ष में कोविड समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए.

मेहता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सैंपल की संख्या बढाई जाए. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पॉजिटिव की संख्या कम हुई, यह सकारात्मक संकेत है. इसी तरह प्रभावी सैंपलिंग से स्थिति नियंत्रण में रखें. जहां पॉजिटिव अधिक हों, वहां सर्वे करवाएं और सैंपलिंग हो. जिला कलक्टर ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में हेल्थ वर्कर, डॉक्टर नियमित भ्रमण करें और मरीजों की स्थिति पर नजदीकी से नजर रखें. उन्होंने कहा कि बल्लियां लगाते हुए संबंधित क्षेत्र के डॉक्टर और संबंधित थाने से बीट कांस्टेबल उपस्थित रहें.

पढ़ेंः हेडमास्टर भर्ती-2018 : सरकार और आयोग की अपील खारिज, आवेदन के बाद पात्रता हासिल करने वाले योग्य

आक्सीजन की आपूर्ति करें सुनिश्चित...

जिला कलेक्टर ने कहा कि एसएसबी और एमसीएच विंग में भर्ती मरीजों के लिए आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे, यह सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने सफाई की पुख्ता व्यवस्था के लिए पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही को निर्देश दिए. यदि वर्तमान सफाई कार्मिक यदि उचित काम नहीं कर पा रहा है, तो सैटेलाइट अस्पलात में जिस ठेकेदार को लगा रखा, उससे सफाई कर्मी लेकर अथवा निगम से सफाई कर्मी लेकर सफाई के काम को पूरी तरह चाक चौबंद रखा जाए.

बैठक में पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही ने बताया कि 10 पॉजिटिव एमसीएच विंग में, 32 एसएसबी में उपचाराधीन हैं. इनमें से 24 रोगी वर्तमान में आईसीयू में और 8 थर्ड फ्लोर पर भर्ती है. तीन रोगी वेंटिलेटर पर हैं. अधीक्षक सिरोही ने बताया कि वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था है. एसएसबी में सेंकेंड फ्लोर खाली है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में पहुंच रहे मरीजों में आक्सीजन लेने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है. स्थिति नियंत्रण में और व्यवस्था पर बारीकी से नजर बनाए रखी गई है.

कोविड-19 वैक्सीन के लिए रखें तैयारी...

कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन आने की स्थिति में इसके भण्डारण, परिवहन, वितरण और वैक्सीन लगाने के संबंध में सभी आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाए. मेहता ने शुक्रवार को कोविड-19 वैक्सीन के संबंध में जिला स्तरीय कार्यबल समिति की पहली बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वैक्सीन प्राप्त करने से लेकर वैक्सीन लगने तक के सभी स्तरों पर किए जाने वाले कार्यों की रूप-रेखा बनाकर सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएं और टीकाकरण से संबंधित सभी गतिविधियों में लगने वाले संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.मीना ने जिला कलेक्टर को बताया कि वर्तमान में 16 लाख वैक्सीन डोज के भण्डारण की व्यवस्था उपलब्ध है, इसके अलावा 67 कोल्ड चैन पॉइंटस पर प्रत्येक में 10 हजार वैक्सीन डोज के भण्डारण की व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए 547 वैक्सीनेटर और 1 हजार 155 सेशन साइट का चयन कर लिया गया है और दिशा-निर्देश प्राप्त होते ही प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

मेहता ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को वैक्सीन भण्डारण स्थलों पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था के निर्देश दिए और कहा कि आपात स्थिति में जनरेटर की भी व्यवस्था आवश्यक रूप से रखी जाए. उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को वैक्सीन भंडारण स्थलों की सुरक्षा और सेशन साइटस पर सोशल डिस्टेसिंग की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि टीकाकरण दिवस पर सेशन साइट तक लाभान्वितों के मोबिलाईजेशन के लिए आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का सहयोग लिया जाए और निर्देश दिए कि टीकाकरण दिवस पर आंगनबाड़ी केन्द्र समय पर खुलें और संबंधित कार्मिकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए. उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि टीकाकरण दिवस पर विद्यालय खुले रहे और संबंधित विद्यालयों में अध्यापक और वॉलिंटियर्स विद्यार्थी की उपस्थिति सुनिश्चित करवाएं, साथ ही सेशन साइट पर लाभान्वितों के मोबिलाइजेशन में सहयोग करें.

पढ़ेंः कृषि कानूनों पर किसान संघ ने सुझाए संशोधन, आंदोलन खत्म करने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका

जिला कलेक्टर ने जिला अस्पताल के पीएमओ को निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन के कारण प्रतिकूल प्रभाव होने की स्थिति में उपचार के लिए 8-10 बेड तैयार रखे. बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक प्रह्लाह सिंह कृष्णिया ने कहा कि वैक्सीन के परिवहन और टीकाकरण के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस-बल मुहैया करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.