ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस के रूप में मनाई स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि

author img

By

Published : May 21, 2020, 5:11 PM IST

भीलवाड़ा में जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर जिला कार्यालय पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही महिला कांग्रेस ने मास्क बांटे और यूथ कांग्रेस ने रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया. वहीं बीकानेर में भी स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी गई. बीकानेर के पंचशती सर्किल स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की.

राजीव गांधी को श्रद्धांजलि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं मनाया बलिदान दिवस, Bhilwara News,Tribute to late Rajiv Gandhi
स्व. राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि

भीलवाड़ा. पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. वहीं भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कार्यालय में भी इस अवसर पर बलिदान दिवस मनाया गया. वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिला कांग्रेस की ओर से रेलवे स्टेशन चौराहे पर मास्क वितरण किए गए. वहीं यूथ कांग्रेस की ओर से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्व. राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि आज आईटी पुरुष और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को भीलवाड़ा शहर के कांग्रेस कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया. इस पर कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने गांधी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर के पुष्प अर्पित किए. वही शर्मा ने यह भी कहा कि 21 मई 1991 का जून भारतीय इतिहास की सबसे दर्दनाक घटना के लिए याद किया जाता है. आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की लिट्टे उग्रवादियों ने जान ले ली थी. इस घटना से पूरी दुनिया स्तब्ध थी.

ये पढ़ें: भीलवाड़ा में हर प्रवासी मजदूर को दिया जा रहा मनरेगा में रोजगार : कार्यकारी अधिकारी

शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल के दौरान तमाम ऐसे कार्य किये जिससे देश की गति को रफ्तार मिली. उन्होंने संचार क्रांति को बढ़ावा दिया. उन्होंने अपने कार्यकाल में श्रीलंका में शांति प्रयासों के लिए भारतीय सैन्य टुकड़ी को वहां भेजा. इसी कारण वह लिट्टे उग्रवादियों के निशाने पर आ गए. स्व. राजीव गांधी देश को प्रगति के पथ पर ले जाने वाले युवा पूर्व प्रधानमंत्री थे. साथ ही बताया कि इस अवसर पर भीलवाड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि कोविड-19 महामारी के दौरान वह जरूरतमंदों की मदद करेंगे और कोरोनावायरस लड़ेंगे. जिससे भीलवाड़ा शहर जल्द से जल्द कोरोना महामारी से छुटकारा पा सके और एक बार फिर पहले की तरह हलचल दोबारा लौट सकें.

बीकानेर में राजीव गांधी को श्रद्धांजलि, Tribute to Rajiv Gandhi in Bikaner
स्व. राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि

बीकानेर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी गई श्रद्धांजलि

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस के मौके पर आज बीकानेर के पंचशती सर्किल स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद कांग्रेस कार्यतकर्ता जरुरतमंद लोगों को फल और राशन किट भी वितरित किए. हालांकि इस बार कोरोना संकट के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के कारण विचार गोष्ठियां जैसे कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए. देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रुप में मनाया गया.

कांग्रेस नेता गजेंद्र सिंह सांखला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता स्व. राजीव गांधी के प्रतिमा पर फूल मालाएं भेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर गजेन्द्र सिंह सांखला ने स्व. राजीव गांधी को दूरदर्शी नेता बताते हुए देश में कंप्यूटर क्रांति और दूरसंचार का पेरोकार बताया. साथ सांखला ने कहा कि स्व. राजीव गांधी ने युवा वर्ग और महिलाओं को राजनीति में आगे लाने का विशेष प्रयास किया. इसके अलावा उन्होंने मतदान की आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करने का कार्य भी किया.

ये पढ़ें: बीकानेरः गौशाला का अनुदान रोकने पर गहराया विवाद, कलेक्टर से मिले कांग्रेसी पार्षद

गजेंद्र सिंह सांखला ने कहा कि स्व. राजीव गांधी ने देश में पंचायती राज को मजबूत बनाने के लिए विशेष बिल पास कराया. पंजाब, जम्मू कशमीर और तामिलनाडु में शांति स्थापित कर आतंकवादियों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया. स्व. राजीव गांधी ने देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए अपना बलिदान दिया. उन्होंने कहा कि अगर आज राजीव गांधी जीवित होते तो देश विकसित देशो की सूची में होता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.