ETV Bharat / city

बीकानेर के PBM में सेंट्रलाइज ऑक्सीजन प्लांट शुरू...400 मरीजों को बेड पर मिलेगी ऑक्सीजन

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 10:56 PM IST

बीकानेर में कोरोना मरीजों को बेहतर इलाज के साथ ही ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था मिले इसे लेकर पीबीएम अस्पताल में बुधवार को सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट शुरू किया गया. इस प्लांट के शुरू होने के बाद अब मरीजों के लिए ऑक्सीजन की परेशानी नहीं रहेगी.

PBM में सेंट्रलाइज ऑक्सीजन प्लांट शुरू, Centralize oxygen plant started in PBM
PBM में सेंट्रलाइज ऑक्सीजन प्लांट शुरू

बीकानेर. शहर में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन सप्लाई की दिक्कत को दूर करने के उद्देश्य से पीबीएम अस्पताल में सेंट्रलाइज ऑक्सीजन प्लांट सप्लाई बुधवार से शुरू हो गया.

पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर परमेंद्र सिरोही ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट से पोस्ट कोविड, कोविड सस्पेक्टेड मरीजों के साथ ही अस्पताल के सभी वार्डों को निरंतर ऑक्सीजन सप्लाई मिल सकेगी. इसके लिए मरीजों के लिए बार-बार ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं लाना होगा. उन्होंने बताया कि इससे पहले पीएम के वार्डों में सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था नहीं थी लेकिन अब सभी वार्डों में चिन्हित बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई का काम पूरा हो गया है.

उन्होंने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट के माध्यम से अस्पताल में करीब चार सौ बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई संभव हो सकेगी. डॉक्टर सिरोही ने बताया कि भविष्य में डेडीकेटेड कोविड अस्पताल एमसीएच विंग में भर्ती मरीजों के लिए ऑक्सीजन प्लांट ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट एवं लिक्विड ऑक्सीजन टैंक को भी जल्द ही शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है.

इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर एसएस राठौड़ सहित मेडिसिन विभाग के डाक्टर और स्टाफ मौजूद रहा.

पढ़ेंः SPECIAL : सावधान! लीक हो रहा है मोबाइल और लैपटॉप से पर्सनल डाटा...ऐसे बचें साइबर ठगों से

बीकानेर में कोरोना के नए मामले आए सामने

बीकानेर में बुधवार को कोरोना के 126 पॉजिटिव मामले सामने आए है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि बुधवार को कुल 1530 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 126 पॉजिटिव सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.