ETV Bharat / city

BJP एमपी सीपी जोशी का सीएम गहलोत पर जुबानी वार, कहा- डेढ़ साल से अपने आवास से नहीं निकले मुख्यमंत्री

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 5:38 PM IST

चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद चंद्र प्रकाश जोशी बुधवार को दो दिन के बीकानेर दौरे पर पहुंचे. पार्टी के सेवा ही संगठन कार्यक्रम को लेकर चर्चा करने के लिए आए जोशी ने इस दौरान देश प्रदेश की राजनीति के साथ ही राजनीतिक संभावनाओं और कोरोना काल में किये कामों को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, Chittorgarh MP CP Joshi
सीपी जोशी पहुंचे बीकानेर

बीकानेर. चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद सीपी जोशी (BJP MP CP Joshi) दो दिन के दौरे पर बीकानेर पहुंचे हैं. जोशी ने कहा कि कोरोना के चलते प्रदेश में लोग परेशान होते रहे, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री उनकी चिंता करने के बजाय अपनी सरकार को बचाने के लिए सेवन स्टार होटल में बाड़ेबंदी में नजर आए.

पढ़ेंः Phone Tapping Case: महेश जोशी को मिले नोटिस पर कानूनी पेंच, वकील बोले- पुलिस थाने बुलाकर नहीं कर सकती पूछताछ

जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोविड की पहली लहर के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने विधायकों के साथ सरकार बचाने की जद्दोजहद में जयपुर और जैसलमेर में होटलों में रहे. दूसरी लहर में भी हालात यही रहे.

एमपी सीपी जोशी का गहलोत पर जुबानी वार

जोशी ने कहा कि दूसरी लहर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बंग्ले से बाहर नहीं निकले हैं. शायद यह ऐसे पहले मुख्यमंत्री है जो डेढ़ साल से अपने घर से बाहर नहीं निकले और सचिवालय भी नहीं गए. उन्होंने कहा कि हजारों किमी दूर से आने वाले विधायकों के साथ ही खुद के मंत्रियों और अधिकारियों से बीस फीट की दूरी होने के बावजूद भी बंग्ले में भी वीसी (वीडियो कांफ्रेंस) से बात कर रहे हैं. जोशी ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सिर्फ उनकी सरकार बचाने का एक जुगाड़ है.

ईटीवी भारत से की खास बातचीत

भाजपा में गतिरोध से इंकार

भाजपा में मुख्यमंत्री को लेकर दावेदारी के रूप में कई चेहरों के सामने आने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर दिए गए समर्थक नेताओं के बयान पर भी जोशी ने कहा कि पार्टी का चेहरा कौन होगा यह भाजपा संसदीय दल तय करता है.

पढ़ें: फिर निकला फोन टैपिंग का जिन्नः दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मुख्य सचेतक महेश जोशी को भेजा नोटिस, 24 जून को किया तलब

उन्होंने कहा कि फिलहाल विधानसभा के चुनाव नहीं है. ऐसे में इस पर कोई बहस नहीं होनी चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास देश और दुनिया का सबसे लोकप्रिय चेहरा नरेंद्र मोदी के रूप में है. भाजपा और कांग्रेस में यही फर्क है कांग्रेस के पास चेहरे के रूप में कोई विकल्प नहीं है और सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा कोई अध्यक्ष नहीं बनता, लेकिन हमारे यहां आम कार्यकर्ता भी आगे बढ़ते हैं.

खुद को मंत्री बनाने के सवाल पर दिया यह जवाब

केंद्र में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार में खुद के मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. प्रदेश की भौगोलिक स्थिति पार्टी के प्रति किए गए कार्य और उन सब के आधार पर पार्टी आलाकमान ही तय करेगा. इससे पहले बीकानेर आए जोशी ने स्टेशन रोड स्थित एक होटल में पार्टी की सेवा संगठन अभियान को लेकर प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.