ETV Bharat / city

Special : जन-जन तक पहुंचेगी जंग-ए-आजादी की अनकही दास्तान....राज्य अभिलेखागार का नवाचार

author img

By

Published : Feb 9, 2021, 5:15 PM IST

राजस्थान राज्य अभिलेखागार बीकानेर में संरक्षित अभिलेखों और दस्तावेजों के साथ ही संग्रहित की गई जानकारियों के आधार पर अभिलेखागार हर सप्ताह दो स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े महत्वपूर्ण घटनाक्रम को जारी करेगा. ताकि आम लोग आजादी के आंदोलन से रूबरू हो सकें.

Bikaner State Archives, Bikaner State Archives Innovation, The untold story of Jung-e-Azadi, story of Jung-e-Azadi for the people, जंग-ए-आज़ादी की कहानी, राजस्थान राज्य अभिलेखागार बीकानेर, स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी, Information about freedom fighters, राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी, Freedom fighter of Rajasthan
जंग-ए-आजादी की अनकही दास्तान

बीकानेर. स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए राजस्थान राज्य अभिलेखागार ने नई पहल की है. देखिये यह खास रिपोर्ट...

जंग-ए-आजादी की अनकही दास्तान

अभिलेखागार में एक नई पहल करते हुए अब स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में और संग्राम से जुड़े कितनों को आमजन तक सीधा पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. अभिलेखागार के सोशल पेज पर सप्ताह में दो बार आजादी के आंदोलन से जुड़े प्रमाणिक दस्तावेज प्रस्तुत किए जाएंगे.

Bikaner State Archives, Bikaner State Archives Innovation, The untold story of Jung-e-Azadi, story of Jung-e-Azadi for the people, जंग-ए-आज़ादी की कहानी, राजस्थान राज्य अभिलेखागार बीकानेर, स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी, Information about freedom fighters, राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी, Freedom fighter of Rajasthan
अभिलेखागार की ओर से हर सप्ताह दुर्लभ जानकारी होगी जारी

दरअसल किसी स्वतंत्रता सेनानी और स्वतंत्रता संग्राम बारे में जानकारी तो मिल जाती है लेकिन उसकी प्रमाणिकता को लेकर संदेह बना रहता है. ऐसे में राजस्थान राज्य अभिलेखागार ने अपने खुद के स्तर पर इन जानकारियों को साझा करने की पहल की है. ताकि उनकी प्रमाणिकता को लेकर किसी तरह का कोई संदेह नहीं रहे और वास्तविक जानकारी आम लोगों तक पहुंच सके.

पढ़ें- बीकानेर: इंडो-अमेरिकी युद्धाभ्यास में शामिल एक अमेरिकी सैनिक मिला Corona Positive

राजस्थान राज्य अभिलेखागार में संरक्षित अभिलेखों और दस्तावेजों के साथ ही संग्रहित की गई जानकारियों के आधार पर अभिलेखागार हर सप्ताह दो स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े महत्वपूर्ण घटनाक्रम को जारी करेगा. ताकि आम लोग आजादी के आंदोलन से रूबरू हो सकें.

Bikaner State Archives, Bikaner State Archives Innovation, The untold story of Jung-e-Azadi, story of Jung-e-Azadi for the people, जंग-ए-आज़ादी की कहानी, राजस्थान राज्य अभिलेखागार बीकानेर, स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी, Information about freedom fighters, राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी, Freedom fighter of Rajasthan
स्वतंत्रता के आंदोलन और सेनानियों की मिलेगी जानकारी

अभिलेखागार के निदेशक डॉ महेंद्र खडगावत बताते हैं कि स्वतंत्रता संग्राम और उससे जुड़े महत्वपूर्ण घटनाक्रम और स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में कई बार कुछ मंत्रियों के आधार पर जानकारी प्रसारित कर दी जाती है.

Bikaner State Archives, Bikaner State Archives Innovation, The untold story of Jung-e-Azadi, story of Jung-e-Azadi for the people, जंग-ए-आज़ादी की कहानी, राजस्थान राज्य अभिलेखागार बीकानेर, स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी, Information about freedom fighters, राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी, Freedom fighter of Rajasthan
भारत के इतिहास और जंग-ए-आजादी को नए नजरिये से देखने का मिलेगा मौका

उन्होंने कहा कि यह जानकारी वास्तविक रूप से सही नहीं होती है और ऐसे में जब अभिलेखागार में सब तरह की जानकारी सुरक्षित और उपलब्ध हैं, तो यह नवाचार करने की इच्छा हुई और इसे अब लगातार किया जाएगा.

पढ़ें- आर्म्स एक्ट मामला : वकील की दलील- सलमान ने जानबूझकर नहीं बोला झूठ, अब फैसला 11 को

उन्होंने कहा कि इन जानकारियों में कुछ जानकारियां ऐसी भी होंगी जो आज तक कहीं भी प्रकाशित नहीं हुई हैं. दरअसल बीकानेर की राजस्थान राज्य अभिलेखागार में प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्वतंत्रता सेनानियों के साथ ही देश के महत्वपूर्ण स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी उपलब्ध है. साथ ही पिछले सालों में अभिलेखागार के स्तर पर डिजिटलाइजेशन के जरिए इन स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी उनकी खुद की जुबानी में रिकॉर्ड कर संग्रहित की गई है.

Bikaner State Archives, Bikaner State Archives Innovation, The untold story of Jung-e-Azadi, story of Jung-e-Azadi for the people, जंग-ए-आज़ादी की कहानी, राजस्थान राज्य अभिलेखागार बीकानेर, स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी, Information about freedom fighters, राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी, Freedom fighter of Rajasthan
अभिलेखागार की नई पहल से इतिहास के शोधार्थियों को मिलेगा लाभ

अभिलेखागार में यह महत्वपूर्ण सामग्री आम लोगों के लिए प्रस्तुत और प्रदर्शित भी की गई है. निदेशक डॉ महेंद्र खडगावत कहते हैं कि शोधार्थियों के लिए यह जानकारियां काफी महत्वपूर्ण है और रिसर्च स्कॉलर को इससे काफी फायदा हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.