ETV Bharat / city

कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: जिला कलेक्टर

author img

By

Published : Jul 4, 2020, 9:21 PM IST

बीकानेर के नए जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को कैसे रोका जाए इसपर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कोरोना के साथ दूसरे कामों पर फोकस करने की भी बात कही. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

bikaner collector namit mehta , namit mehta,  bikaner news,  rajasthan news,  corona case in bikaner
कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

बीकानेर. नए जिला कलेक्टर के रूप में नमित मेहता ने शनिवार को कार्यभार संभाला. जैसलमेर कलेक्टर से बीकानेर कलेक्टर के रूप में स्थानांतरित होकर आए नमित मेहता ने ज्वाइनिंग के बाद बीकानेर कलेक्टर कार्यालय सभागार में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कोरोना को लेकर उपजे हालातों पर कहा कि संक्रमण को रोकना हम सबकी सामूहिक और नैतिक जिम्मेदारी है और इसको लेकर पहले जो काम हुआ है, उसकी समीक्षा करते हुए आगे भी बेहतर काम हो इसके प्रयास किए जाएंगे.

नमित मेहता इससे पहले जैसलमेर के कलेक्टर थे

जोधपुर मूल के नमित मेहता 2012 बैच के आईएएस अफसर हैं. बीकानेर में ट्रेनिंग पीरियड के दौरान उपखंड अधिकारी के तौर पर नौ महीने काम कर चुके हैं. ऐसे में अपने बीकानेर के पूर्व के अनुभवों को उन्होंने बेहतर बताते हुए कहा कि अब चूंकि वैश्विक स्तर पर कोरोना है इसलिए सारा फोकस उसी पर है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का काम किस तरह से बेहतर हो उसपर ध्यान दिया जाएगा.

कोरोना के साथ दूसरे कामों पर भी होगा फोकस

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि हमें दूसरी चीजों पर भी ध्यान देना होगा. दूसरी बीमारियों का अस्पताल में इलाज का मामला हो या आधारभूत ढांचे के विकास सब जगह फोकस करना होगा. इस दौरान उन्होंने कोविड काल में होने वाले आयोजन में 50 से अधिक लोगों के इकठ्ठा होने और उसमें सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी पर सख्ती जताते हुए कहा कि ऐसी शिकायत मिलने पर अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

पढ़ें: 'ट्यूबवेल स्वीकृति टेंडर' की मांग को लेकर भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने सौंपा ज्ञापन

कलेक्टर नमित मेहता के बीकानेर पहुंचने पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम प्रशासन एस गौरी और एडीएम सिटी सुनीता चौधरी ने उनकी अगवानी की. जिला कलेक्टर ने जॉइनिंग के बाद कोविड-19 को लेकर अधिकारियों और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा से पूरी जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.