ETV Bharat / city

Single Use Plastic Ban : प्रतिबंध के बाद भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, एक गोदाम में मिली इतनी पॉलिथीन कि ट्रक और जेसीबी बुलानी पड़ी

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 6:19 PM IST

1 जुलाई से सिंग यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके बावजूद भी कई लोग धड़ल्ले से इसका प्रयोग कर रहे हैं. सोमवार को बीकानेर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए 4000 किलो पॉलिथीन जब्त (Action against single use plastic ban) किया. एक व्यक्ति के पास गोदाम में पॉलि​थीन का इतना स्टॉक मिला कि ट्रक और जेसीबी बुलानी पड़ी.

Action against single use plastic ban, huge amount of plastic bags seized in Bikaner
प्रतिबंध के बाद भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, एक गोदाम में मिली इतनी पॉलिथीन की ट्रक और जेसीबी बुलानी पड़ी

बीकानेर. सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. बावजूद इसके धड़ल्ले से बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथीन नजर आ रही है. सोमवार को नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 4000 किलो पॉलिथीन जब्त किया (Huge amount of plastic bags seized in Bikaner) है. साथ ही एक गोदाम से इतनी पॉलिथीन बरामद हुई कि इसे ले जाने के लिए ट्रक और लोड करने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ी.

रानी बाजार क्षेत्र में महेंद्र कुमार गुप्ता नाम के व्यक्ति के घर के नीचे बने गोदाम में बड़ी मात्रा में पॉलिथीन का स्टॉक होने की सूचना मिली. नगर निगम उपायुक्त अलका बुरडक के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा भी मय जाब्ता मौजूद रहे. उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम की ओर से पुलिस में मामला दर्ज करवाया जाएगा और जुर्माना भी वसूल किया जाएगा. निगम के दल की ओर से इस कार्रवाई में मौके पर पहुंचने के बाद नगर निगम के अधिकारी भी हैरान रह गए. क्योंकि बड़ी मात्रा में गोदाम में पॉलीथिन का स्टोर किया हुआ था. इसमें प्रिंटेड स्टॉक भी था. पॉलिथीन को ले जाने के लिए ट्रक मंगवाया गया और जेसीबी से पॉलिथीन ट्रक में लोड किया गया.

पढ़ें: Single Use Plastic Ban: समझाइश भी सख्ती भी, निगमों ने जोन स्तर पर टीमों का गठन कर वसूला जुर्माना जब्त की प्लास्टिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.