ETV Bharat / city

बीकानेर में बड़ा हादसा: सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की दम घुटने से मौत, सीएम गहलोत ने जताया दुख

author img

By

Published : Mar 27, 2022, 7:38 PM IST

Updated : Mar 27, 2022, 7:56 PM IST

बीकानेर में एक वुलेन फैक्ट्री में रविवार को बड़ा हादसा (Accident in Bikaner) हो गया. यहां सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे चार मजदूरों की दम घुटने (four laborers died in Septic tank) से मौत हो गई. घटना की जानकारी पर सीएम गहलोत ने दुख व्यक्त किया है.

Accident in Bikaner
बीकानेर में बड़ा हादसा

बीकानेर. जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे 4 मजदूरों की दम घुटने (four laborers died in Septic tank) से मौत हो गई. ऊन मिल के सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए रविवार को चार मजदूर आए थे. टैंक में सफाई के दौरान गंदगी और जहरीली गैस फैलने के कारण उनकी सांसें थम गईं. घटना जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व अन्य मंत्रियों ने मजदूरों की मौत पर दुख जताया है.

शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में करणी औद्योगिक क्षेत्र में आज दर्दनाक हादसा (Accident in Bikaner) हो गया. घटना एक वुलेन फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए चार मजदूर उतरे थे. टैंक में गंदगी और भीषण दुर्गंध बर्दाश्त नहीं कर पाने पर सभी की दम घुटने से मौत हो गई. टना में तीन मजदूरों ने टैंक में ही दम तोड़ दिया जबकि एक को पीबीएम रैफर किया गया. वहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. घटना से फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों में अफरातफरी का माहौल रहा.

बीकानेर में बड़ा हादसा

पढ़ें. भरतपुर के नदबई में हादसा: ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा बाइक सवार 2 युवकों की मौत 1 की हालत गंभीर

बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया यह हादसा करणी औद्योगिक क्षेत्र में ऊन मिल में हुआ है जहां फेक्ट्री में बने गंदे पानी के वेस्ट के लिए बनाए गए सेफ्टी टैंक की सफाई करने चार मजदूर उतरे थे, गंदे पानी को मोटर से बाहर निकाल दिया था उसके बाद सतह पर जमा गंदगी व जहरीली गैस से चारो मजदूरों का दम घुटने लगा जिससे तीन मजदूरों ने मौके पर दम तोड़ दिया लेकिन अंत में उतरे मजदूर की सांसें चल रहीं थीं. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. चारों मृतकों की पहचान कालूराम, लालचंद, चोरूलाल व नायक के रूप में हुई है. घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी और गोविंद मेघवाल ने भी दुख जताया है.

CM Gehlot expressed grief
सीएम गहलोत ने जताया दुख
Last Updated : Mar 27, 2022, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.