ETV Bharat / city

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, गाड़ी पर मारे लात-घूंसे

author img

By

Published : Jan 9, 2021, 5:46 PM IST

बीकानेर में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करके लौट रहे उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का एबीवीपी के छात्रों ने विरोध किया. एबीवीपी के छात्रों ने भंवर सिंह भाटी की कार को रोक कर उसपर लात-घूंसे भी मारे. छात्रों का आरोप था कि मंत्री ने कॉलेज में स्थाई पीटीआई लगाने, संसाधनों को बढ़ाने की मांग को अनसुना किया.

bhanwar singh bhati,  abvp students protest
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

बीकानेर. डूंगर कॉलेज में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करने आए उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का छात्रों ने विरोध किया. कार्यक्रम समाप्ति के बाद जब भंवर सिंह भाटी जा रहे थे तो एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और उच्च शिक्षा मंत्री की गाड़ी पर लात-घूंसे भी मारे.

भंवर सिंह भाटी की कार पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मारे लात-घूंसे

क्या है पूरा मामला

शनिवार को उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी डूंगर कॉलेज में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करके जा रहे थे. रास्ते में डूंगर कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और एबीवीपी के पदाधिकारी रहे मांगीलाल गोदारा के नेतृत्व में छात्रों ने भाटी की गाड़ी के आगे विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और उनकी गाड़ी के बोनट पर घूंसे मारे.

पढ़ें: कांग्रेस कार्यकारिणी के 39 पदाधिकारियों को जिले आवंटित, उपाध्यक्षों को बनाया संभाग प्रभारी

एबीवीपी के छात्रों का कहना था कि जिस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन हुआ है उसकी घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की थी. उन्होंने कहा कि हमने मंत्री से कॉलेज में स्थाई पीटीआई लगाने की, संसाधनों को बढ़ाने की मांग की थी लेकिन हमारी मांग को अनसुना कर दिया गया.

गोदारा ने आरोप लगाया कि मंत्री भंवर सिंह भाटी पूर्व सरकार के समय हुए कामों का श्रेय ले रहे हैं जो कि गलत है. हालांकि मंत्री की गाड़ी रोकने और विरोध प्रदर्शन के बाद मंत्री समर्थक भी वहां आ गए और एस्कॉर्ट में चल रही पुलिस के जवान भी वहां आए और विरोध करें छात्रों को किनारे किया और भाटी को वहां से रवाना किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.