ETV Bharat / city

CAA के समर्थन में एबीवीपी ने निकाली रैली

author img

By

Published : Dec 22, 2019, 8:33 AM IST

केंद्र सरकार की ओर से लाए गए नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन और विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. वहीं बीकानेर जिले में शनिवार को एबीवीपी द्वारा सीएए के समर्थन में रैली निकाली गई. वहीं रैली के दौरान एक कार्यकर्ता ने अपने आप को आग लगाने की कोशिश की थी. लेकिन, पुलिस ने उसे काबू में ले लिया था.

बीकानेर न्यूज, bikaner news
CAA के समर्थन में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

बीकानेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से CAA और NRC के समर्थन में केंद्र सरकार के निर्णय पर समर्थन में रैली निकाली गई. कोटगेट से जिला कलेक्ट्रेट तक बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर केंद्र सरकार के इस कदम का समर्थन किया.

CAA के समर्थन में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

वहीं इस विरोध प्रदर्शन के दौरान एक कार्यकर्ता ने खुद पर पेट्रोल छिड़कने का प्रयास किया. जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसके हाथ से बोतल छीनकर उसे रोक लिया.

पढ़ेंः जोधपुरः एसएमसी और एसडीएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर शनिवार को हुआ समाप्त

वहीं एक दिन पहले CAA के विरोध में निकाली गई रैली के दौरान कुछ गाड़ियों में की गई तोड़फोड़ के चलते किसी भी आशंका के चलते बड़ी संख्या में पुलिस के जवान सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रहे. एबीवीपी के उपमन्यु सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को हम यह मैसेज देने के लिए रैली निकालने रहे हैं कि कुछ लोगों के विरोध की परवाह करने की जरूरत नहीं हैं. क्योंकि, पूरे देश ने पिछले पांच सालों के काम के आधार पर इस बार ज्यादा बहुमत देकर जिताया है और सरकार जनभावना के अनुरूप निर्णय कर रही है.

Intro:केंद्र सरकार की ओर से लाए गए नागरिकता अधिनियम और NRC के समर्थन और विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहा है। बीकानेर में एक दिन समर्थन और एक दिन विरोध के बाद शनिवार को फिर इसी मुद्दे पर समर्थन में रैली निकाली गई।Body:बीकानेर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से CAA और NRC के समर्थन में केंद्र सरकार के निर्णय पर समर्थन में रैली निकाली गई। कोटगेट से जिला कलेक्ट्रेट तक बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर केंद्र सरकार के कदम का समर्थन किया। एक दिन पहले CAA के विरोध में निकाली गई रैली के दौरान कुछ गाड़ियों में की गई तोड़फोड़ के चलते किसी भी आंशका के चलते बड़ी संख्या में पुलिस के जवान सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रहे। Conclusion:एबीवीपी के उपमन्यु सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को हम यह मैसेज देने के लिए रैली निकालने रहे है कि कुछ लोगों के विरोध की परवाह करने की जरूरत नही है क्योंकि पूरे देश ने पिछले पांच सालों के काम के आधार पर इजै बार ज्यादा बहुमत देकर जिताया है और सरकार जनभावना के अनुरूप निर्णय कर रही है।

पेट्रोल छिड़कने का प्रयास नाकाम

कलेक्ट्री पर प्रदर्शन के दौरान एक कार्यकर्ता ने खुद पर पेट्रोल छिड़कने का प्रयास किया जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हाथ से बोतल छीनकर रोक लिया।

बाइट उपमन्यु सिंह एबीवीपी पदाधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.