ETV Bharat / city

9.5 केएल का ऑक्सीजन टैंकर पहुंचा बीकानेर

author img

By

Published : May 8, 2021, 12:23 PM IST

बीकानेर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है और शनिवार सुबह पहली सूची में 572 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. बीकानेर में पिछले 8 दिनों में 7000 से ज्यादा पॉजिटिव रिपोर्ट हो चुके हैं. वहीं एक सप्ताह में अब तक 74 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है.

बीकानेर में ऑक्सीजन टैंकर पहुंचा, Oxygen tanker arrived in Bikaner
बीकानेर में ऑक्सीजन टैंकर पहुंचा

बीकानेर. शहर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जहां मई महीने में कोरोना अपनी पीक पर नजर आ रहा है. पिछले एक सप्ताह में बीकानेर में अब तक 74 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है, तो वहीं सात हजार से ज्यादा लोग पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. शनिवार को सुबह जारी हुई पहली सूची में 572 लोग पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.

दरअसल बीकानेर में हर रोज ऑक्सीजन के पंद्रह सौ सिलेंडर की खपत हो रही है. जबकि बीकानेर में हर रोज 650 सिलेंडर ऑक्सीजन जनरेट की जा रही है, जिसमें 500 सिलेंडर सेरूणा स्थित प्लांट से पीबीएम अस्पताल को मिले हैं तो वहीं पीबीएम अस्पताल में ही स्थित हवा से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से 150 सिलेंडर ऑक्सीजन मिल रही है, जो पाइप लाइन के जरिए मरीजों के बेड तक सीधी पहुंचाई जा रही है.

केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को जारी कोटे के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से बीकानेर के कोटे के 15 केएल ऑक्सीजन टैंकर आज बीकानेर पहुंच रहा था, लेकिन बताया जा रहा है कि कल बीकानेर के लिए रवाना हुआ टैंकर बीकानेर की बजाय अजमेर भेज दिया गया. ऐसे में बीकानेर में शनिवार और रविवार के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं पहुंचने पर मरीजों को दिक्कत हो सकती है. क्योंकि पीबीएम अस्पताल प्रशासन के पास 200 सिलेंडर स्टॉक में बताए जा रहे है.

ऑक्सीजन टैंकर पहुंचा

बीकानेर में जिला प्रशासन और चिकित्सा प्रशासन को इसकी जानकारी मिलने पर तत्काल जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सक्रियता दिखाते हुए बीकानेर को तत्काल ऑक्सीजन की मांग रखी है. जिसके बाद शनिवार अलसुबह बीकानेर एक छोटा ऑक्सीजन टैंकर पहुंचा. हालांकि इसकी क्षमता 9.5 केएल है. ऐसे में बीकानेर में शनिवार को ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं पहुंचने पर मरीजों को दिक्कत हो सकती थी.

पढ़ेंः सचिन पायलट ने ट्वीट कर सरकार और विधायक से कोरोना मरीज के लिए मांगी मदद, ऐसे बचाई जान

मेडिकल स्टाफ भी आ रहा पॉजिटिव

लगातार कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण के बीच अस्पताल में मरीजों का इलाज और देखरेख कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर और नर्सिंग कर्मचारी भी पॉजिटिव रिपोर्ट हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.