बीकानेर. कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन डटा हुआ है. आने वाली स्थितियों से निपटने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है. बीकानेर के लालगढ़ रेलवे वर्कशॉप और बीकानेर में ट्रेन के 50 कोचों को आइसोलेशन वार्ड में बदलने का कार्य जोरों पर है. उत्तर पश्चिम रेलवे ट्रेन के करीब 267 कोच को आइसोलेशन के लिए तैयार कर रहा है. बीकानेर में 50 कोच को आइसोलेशन कोच बनाने को लेकर तेजी से काम चल रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा कुल 266 कोचों को तैयार किया जा रहा है. जिसमें 50 कोच बीकानेर मंडल द्वारा तैयार किए गए हैं. इन कोचों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों या संदिग्धों को आइसोलेट किया जा सकेगा. प्रत्येक कोच में एक टॉयलेट को बाथरूम में बदला गया है. मरीजों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा बाथरूम में एक बाल्टी, एक मग, एक स्टूल आदि उपलब्ध कराए गए हैं.
पढ़ें- प्रदेश के निजी स्कूल संचालक और सरकार आमने-सामने, शिक्षकों की सैलरी देने पर ठनी
पहला केबिन पैरामेडिकल स्टाफ का और अन्य 8 केबिन रोगियों के लिए रखे गए हैं. पैरामेडिकल केबिन में ऑक्सीजन 2 सिलेंडर के साथ सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. उत्तर पश्चिम रेलवे विभाग कोरोना वायरस की इस लड़ाई में अपनी महती भूमिका अदा करने को तैयार है.
इन सुविधाओं से लैस होगा एक कोच
एक कोच के अंदर के एक टॉयलेट को बाथरूम में बदला गया है. उसके अंदर बाल्टी, मग, स्टूल रखे गए हैं. पानी की उत्तम व्यवस्था की गई है. सभी खिड़कियों पर मॉस्किटो नेट लगे होंगे. उसमें एक कंपार्टमेंट को मेडिकल इक्विपमेंट के लिए तैयार किया गया है.